16 कमरों का मकान लस्तर नदी में समाया देखें वीडियो

रूद्रप्रयाग के जखोली बांगर से भूस्खलन की बड़ी खबर,
खबर शेयर करें:

 रूद्रप्रयाग के जखोली बांगर से भूस्खलन की बड़ी खबर, 16 कमरों का मकान लस्तर नदी में समाया देखें वीडियो


जखोली विकासखंड के धारकुंडी बांगर में बीती रात भारी वर्षा के बीच भूस्खलन से 16 कमरे व दुकाने बह कर लस्तर नदी में समा गई है। गनीमत रही की जिस वक्त यह घटना हुई उस समय परिवारजन मकान से बाहर निकल गये थे। हालांकि मकान के अंदर का सामान भी लस्तर नदी में समा गया।


पीडित बैशाख सिंह ने प्रशासन से और सरकार से क्षतिपूर्ति की मांग की है। उधर भाजपा जिलाध्यक्ष व इस क्षेत्र के पूर्व जिला पंचायत सदस्य महावीर पंवार ने इसकी सूचना उप जिलाधिकारी जखोली एवं पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता रुद्रप्रयाग को देकर तत्काल स्थलीय निरीक्षण करने एवं भूस्खलन को रोकने के लिए प्रयास करने की मांग की। राजस्व उप निरीक्षक व तहसील घटना स्थल के लिए रवाना हो गये हैं।





खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->