हिमालय की आवाज।
रूद्रप्रयाग मे श्रमजीवी पत्रकार यूनियन जिला इकाई की बैठक बद्री केदार मन्दिर समिति की धर्मशाला मे हुई सम्पन्न।
जिला प्रशासन द्वारा विभागों की समीक्षा बैठक त्रैमासिक अविधि में आयोजित हो जिसमें पत्रकारों के साथ विभागीय कार्यों का अनुश्रवण व मूल्यांकन किया जाए।
रूद्रप्रयाग। आज दिनांक 13 जुलाई 2024 को श्रमजीवी पत्रकार यूनियन जिला इकाई रुद्रप्रयाग की बैठक श्री बद्री केदार मंदिर समिति के गेस्ट हाउस रुद्रप्रयाग में जिला इकाई के अध्यक्ष श्री देवेंद्र चमोली जी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक मे 6 प्रस्तावों को पारित कर चर्चा की गयी।
प्रस्ताव मे मुख्य रुप से तहसील स्तर पर पत्रकार इकाई का विस्तार किया जाना, साथ ही जिला प्रशासन द्वारा की जा रही विभागीय समीक्षा की बैठक को त्रैमासिक अवधि मे जिला प्रशासन व पत्रकारों के मध्य अनुश्रवण बैठक आयोजित की जाय जिसके लिए जिला इकाई रूद्रप्रयाग, जिला प्रशासन से विभागीय समीक्षा बैठक मे त्रैमासिक आयोजित करवाने व पत्रकारों की उपस्थिति मे भी आयोजित करने हेतू वार्ता करेगी, साथ ही बैठक मे यूनियन के पहचान पत्र की वैद्यता को दो बर्ष किये जाने की बात की गयी।
बैठक मे देवन्द्र चमोली, हरीश गुसांई, अनसूइया प्रसाद मलासी, अजय आनंद नेगी, बद्री नौटियाल, रामरतन पवांर, राजेश भट्ट, सतीश भट्ट, सदस्यों की उपस्थिति रही।