अनियमित कटौती और विद्युत मीटर रीडर का 4 माह से अधिक समय से मीटर रीडिंग न करना उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ेगा असर

अनियमित कटौती और विद्युत मीटर रीडर का 4 माह से अधिक समय से मीटर रीडिंग न करना उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ेगा असर
खबर शेयर करें:

विद्युत कटौती से आमजन के साथ व्यवसायी परेशान।

अनियमित कटौती और विद्युत मीटर रीडर का 4 माह से अधिक समय से मीटर रीडिंग न करना उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ेगा असर।

रुद्रप्रयाग- विद्युत उपखंड जखोली क्षेत्र के बदाणी फीडर पर दिनभर शटडाउन के चलते आमजन के साथ व्यवसायी वर्ग  परेशान हो गया है।  ठेकेदारी प्रथा में चलाये जा रहे विद्युत वितरण लाइनों की व्यवस्था तकनीकी जानकारी न होने पर भी लाइनमेन की व्यवस्था ने विद्युत वितरण की व्यवस्था को चरमरा दिया है। 

लगातार चल रहे फॉल्ट के अधिक कारण तो संबंधित तकनीकी जानकार ही दे सकते हैं पर हकीकत में लाइन पर आने वाले फॉल्ट लगातार क्यों शटडाउन का कारण बन रहे हैं इसका जबाब है अनियमित रूप से विद्युत वितरण लाइनों का रखरखाव और ठेकेदार के भरोसे व्यवस्था चलाना। 

कई बार यह मुद्दे हिमालय की आवाज़ न्यूज पोर्टल के मंच पर उठाये गए हैं जिनपर संज्ञान न लेना कहीं न कहीं जनहित के मुद्दे को दरकिनार करना है। 4 माह के पश्चात मीटर रीडर के द्वारा मीटर की रीडिंग लेकर बिल बनाये जाते हैं तो कुल यूनिट 2 माह की अविधि की अपेक्षा अधिक होंगी जिससे की ग्राहक या उपभोक्ता को मिलने वाली छूट जो यूनिट पर मिलती हैं नहीं मिल पाएंगी तो उपभोक्ता की जेब पर भार विद्युत विभाग रुद्रप्रयाग के नक्कारेपन  कारण पड़ेगी और इसका जबाब यही होगा की मीटर रीडर उपलब्ध नहीं हैं क्योंकि मीटर रीडर भी ठेकेदार के द्वारा विभाग को दिए जाने हैं। 

अब सबसे बड़ा सवाल यही है की जब समय से विभाग और ठेकेदार का अनुबंध ही नहीं होगा तो सर्विस कैसे मिलेगी आखिर पिस तो उपभोक्ता ही रहा है। 

 जिस विभाग का काम आमजन को उजाले का प्रबंध करना है उसका कुप्रबंधन ही आमजन को अँधेरे में रखने को मजबूर कर रहा है।  

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->