जगदीशीला डोली रथयात्रा का जखोली के विभिन्न गांवों में श्रद्धालुओं ने किया भव्य स्वागत

जगदीशीला डोली रथयात्रा
खबर शेयर करें:

 रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।

जगदीशीला डोली रथयात्रा का जखोली के विभिन्न गांवों में श्रद्धालुओं ने किया भव्य स्वागत।



जखोली आगमन पर डोली रथ संयोजक पूर्व केबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी का किया स्वागत।

25वीं बाबा विश्वनाथ मां जगदीशिला डोली रथयात्रा का जनपद रुद्रप्रयाग के सुमाड़ी,तुनेटा,मयाली होते हुए ग्राम पंचायत जखोली लस्या पहुंचने पर भक्तों एवं श्रद्धालुओं ने जोरदार स्वागत किया है। जखोली पहुंचने पर भक्तों एवं श्रद्धालुओं ने पूर्व शिक्षामंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी सहित रथयात्रियों का भव्य स्वागत किया है। लोगों ने जखोली के नगदेव मन्दिर में डोली का दर्शन कर आशीर्वाद ग्रहण किया है। 

   इस अवसर पर डोली रथयात्रा के संयोजक पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा है कि इस वर्ष डोली रथयात्रा का रजत जयंती वर्ष है। बिशोन पर्वत से शुरु हुई यह डोली यात्रा पूरे उत्तराखंड के 13 जनपदों के हजारों देवालयों का भ्रमण कर हजार धाम चिन्हित कर देश व प्रदेश में सुख-शान्ति और सम्वृद्वि की कामना करती है। 

  बुधवार को डोली रथयात्रा के जखोली पहुंचने पर नागदेव मन्दिर के रावल, नागेन्द्र इंका बजीरा के पूर्व प्रधानाचार्य शिव सिंह रावत, रुद्रप्रयाग विधायक प्रतिनिधि भूपेंद्र सिंह भंडारी, नागेन्द्र देवता पट्टी लस्या के अध्यक्ष विजेंद्र मेवाड़, आचार्य पंडित विनोद थपलियाल, सुरेंद्र सकलानी, डा.गोपाल काला, सुनील सिंह नेगी, राकेश काला, बलवीर चौहान, महावीर नेगी, जसपाल चौहान, बीरेंद्र सिंह राणा सहित स्थानीय लोगों व भक्तों ने भव्य स्वागत किया।

    इस मौके पर जखोली में प्रधानाचार्य शिव सिंह रावत ने डोली रथयात्रियों का स्वागत करते हुए कहा कि डोली रथयात्रा की पूर्व शिक्षामंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी के नेतृत्व में विगत 25 वर्षों से निर्विघ्न रूप से संचालित हो रही है, यह अपने आप में दैवीय शक्ति का रुप है।

 इस अवसर पर यात्रा संयोजक मंत्री प्रसाद नैथानी, समिति के अध्यक्ष रुप सिंह बजियाला, मनोज,  सतीश राणा आदि भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने डोली के दर्शन किए। डोली रथयात्रा लस्या पट्टी के धान्यों गांव से गुरुवार को अपने मूल स्थान ग्यारह गांव हिंदाव के लिए प्रस्थान हो गई है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->