गंगानगर जनता इंटर कॉलेज के प्रबंधक व अध्यक्ष के खिलाफ कार्यकारणी के सदस्यों ने दिया त्याग पत्र।
समिति के सदस्यों को विश्वास में न लेना और मनमानी के विरोध में कार्यकारिणी के सदस्यों का त्यागपत्र।
जनता इंटर कालेज गंगानगर के प्रबंधक व अध्यक्ष के विरोध में कार्यकारणी के 9 सदस्यों ने अपना त्याग पर मुख्यशिक्षा अधिकारी रुद्रप्रयाग को सौंपा ।
रुद्रप्रयाग - जनपद रुद्रप्रयाग के विकासखण्ड जखोली के पट्टी बांगर के जनता इंटर कालेज गंगानगर के प्रबंधक व अध्यक्ष के विरोध में कार्यकारणी के 9 सदस्यों ने अपना त्याग पर मुख्यशिक्षा अधिकारी रुद्रप्रयाग को सौंपा है साथ ही साधारण 150 सदस्यों में से 85 अन्य सदस्यों ने भी अपनी सदस्यता से त्याग पत्र दिया है ।त्याग पत्र देने वाले सदस्यों को कहना है प्रबन्धक को विद्यालय हित को देखते हुए एक नव युवा को हमारे द्वारा प्रबन्धक बनाया गया था लेकिन इनके अपने से कार्यकारणी ही दो हिस्सों में बंटी हुई है।इनके द्वारा यंहा पर किसी प्रकार से सदस्यों की बैठक नही बुलाई जाती है और नही किसी भी प्रकार के लेखा जोखे को जनता के सामने रखे गए है प्रबन्धक के द्वारा हर मामले में स्वयं निर्णय लिया जाता है और अन्य किसी भी सदस्य से सलाह महसुरा नही लिया जाता है प्रबन्धक की गतिविधियों को देखते हुए प्रबन्धकीय कार्यकारणी से आज हम लोग।अपना त्याग पत्र दे रहे है ।और विद्यालय हित को देखते हुए मुख्यशिक्षा अधिकारी से मांग करते है प्रबन्धक को हटा कर यंहा पर प्रशासक नियुक्ति किया जाए।
प्रबन्धकीय कार्यकारिणी के 12 सदस्यों में 4 ने पूर्व में ओर 5 सदस्यों ने आज ही त्याग पत्र दिया है पूर्व में उपाध्यक्ष पद से भी त्याग पत्र हो चुका है उपाध्यक्ष का पद भी रिक्त चल रहा था ।जो पूर्व में यंहा पर उपाध्यक्ष थे उनके भाई का चयन इसी विद्यालय में बाबूगिरी में होने से उन्होंने ने भी अपने पद से त्याग पत्र दे दिया था।