वन विभाग रुद्रप्रयाग की सख्त कार्रवाई, मौके से आग लगाने वाले तीन लोगों पर मुकदमा

वन विभाग रुद्रप्रयाग की सख्त कार्रवाई,
खबर शेयर करें:
वन विभाग रुद्रप्रयाग की सख्त कार्रवाई, मौके से आग लगाने वाले तीन लोगों पर मुकदमा

इस वर्ष कुल 19 मुकदमें दर्ज, 3 मुकदमें नामजद, 16 मुकदमो में जाॅच गतिमान। 

धधकते जंगलों से निरीह जंगली पशुओं के जीवन पर बना संकट। जंगलों में अपने निजी स्वार्थों को लेकर भी आग घटनाएं अधिक हो रही हैं। जनजागरूकता के बाद भी असमाजिक तत्वों के द्वारा जंगल में आग की घटनाओं को अंजाम दिया जाना उनकी घृणित मानसिकता को साबित करता है। 

       जनपद रुद्रप्रयाग में वनाग्नि की घटनाओं को रोकने के लिए वन विभाग लगातार प्रयासरत है। विभाग ने जंगल में वनाग्नि को बुझाने के लिए अलग- अलग टीमें गठित की हैं। वहीं आग लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है। शुक्रवार को तीन लोगों को जंगल में आग लगाने पर मौके से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया जिससे क्षेत्र में बहुत अच्छा संदेश गया है और लोगों की भ्रांतियों पर भी कुछ हद तक पूर्ण विराम लग पाया है। 

      प्रभागीय वनाधिकारी रुद्रप्रयाग श्री अभिमन्यु  के कुशल निर्देशन में गठित वनाग्नि सुरक्षा दल द्वारा आग लगाते हुए मौके से नरेश भट्ट पुत्र मोलाराम भट्ट को तडियाल गांव, तहसील-जखोली को पकड़ा गया। अभियुक्त का कहना है कि बकरियों को नयी घास हेतु उसने जंगल में आग लगायी। मौके पर वन क्षेत्राधिकारी, दक्षिणी जखोली द्वारा अपराधी को हिरासत में लेकर जेल भेजने की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तथा भारतीय वन अधिनियम 1927 के अन्तर्गत वन अपराध दर्ज किया गया। वहीं उत्तरी जखोली के डंगवाल गांव में हेमन्त सिंह पुत्र उदय सिंह एवं भगवती लाल पुत्र चंदरू लाल को जंगल में आग लगाते हुए मौके पर पकड़कर जेल भेजा गया।

        प्रभागीय वनाधिकारी रुद्रप्रयाग अभिमन्यु ने बताया कि जंगल में आग लगाने अपराधियों के विरुद्ध वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत अपराध दर्ज कर दण्डित किया जाएगा। अपराधियों को पकड़ने के लिये प्रभाग स्तर पर वनाग्नि सुरक्षा दल गठित किया गया है। अभी तक इस वर्ष कुल 19 मुकदमें दर्ज किये गये है जिसमें से 3 मुकदमें नामजद है तथा 16 मुकदमो में जांच गतिमान है। वनाग्नि क्रू-स्टेशन एवं मोबाईल क्रू-स्टेशन के द्वारा वनाग्नि नियंत्रण किया जा रहा है साथ ही उडनदस्ता दल द्वारा समस्त रेंजों में सेटेलाईट, कैमरों एवं दूरबीन के माध्यम से अपराधियों को पकड़ने का कार्य किया जा रहा है। वनाग्नि रोकथाम वन विभाग के प्रयासों के साथ-साथ जन सहभागिता एवं जनभागीदारिता आवश्यक है। 

       वनाग्नि सुरक्षा दल में उप प्रभागीय वनाधिकारी देवेन्द्र सिंह, उप प्रभागीय वनाधिकारी पवन नेगी, उप प्रभागीय वनाधिकारी मोहन सिंह, उप वन क्षेत्राधिकारी दक्षिणी जखोली केसी नैनवाल, वन आरक्षी सुरजन सिंह नेगी तथा अन्य सदस्य मौजूद थे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->