महिला पर बाघ ने किया हमला

जयंती गावं में बाघ द्वारा महिला पर किया गया प्राणघातक हमला,
खबर शेयर करें:

 महिला पर बाघ ने किया प्राणघातक हमला 

जयंती गावं में बाघ द्वारा महिला पर किया गया प्राणघातक हमला। 

अभी 5 :40 के लगभग महिला अपने घर के पास से ही घास लेकर घर आ रही थी कि अचानक घात लगाए बाघ ने महिला पर हमला कर दिया।  महिला पर बाघ के द्वारा हमला किये जाने से महिला के साथ दूसरी महिला के द्वारा मचाये गए शोर से आसपास के लोगों के द्वारा हल्ला करने पर महिला को छोड़कर तेंदुआ भाग गया। 

ग्रामीणों द्वारा इस घटना की सूचना वन विभाग के रेंज कार्यालय दक्षिणी जखोली को दे दी है व घायल महिला को जखोली अस्पताल में उपचार हेतु ले जाया गया है। 

मानव वन्यजीव संघर्ष की इस घटना में श्रीमती उर्मिला देवी पत्नी श्री मुरलीधर चमोली के सिर पर 6 टांके लगे हैं जिन्हें जखोली अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।

मानव वन्य जीव संघर्ष की लगातार बढ़ती घटनाओं के कारण लोगों में डर का माहौल बन गया है।  मानव वन्य जीव संघर्ष की घटनाएं जखोली से लगे गावों में  अधिक बढ़ने से लोग दहशत के माहौल में हैं। छोटे बच्चे स्कूल जाते हैं और  महिलाएं घास लेने जंगल जाती हैं । यदि इस तरह घटनाएं लगातार बढ़ती रही तो गावँ से पलायन होना और शहरों में बस जाना आम हो जाएगा।

सरकार के द्वारा मानव वन्यजीव संघर्ष के इतने मुवावजे दिए जाते हैं। इनपर अंकुश लगाने की कार्यवाही के लिए झाड़ियों का कटान हेतु धन आवंटन आवश्यक है जिससे वन विभाग हो या मनरेगा के माध्यम से झाड़ियों का कटान होना आवश्यक है।

मानव वन्यजीव संघर्ष की बढ़ने का कारण बंजर होते खेत ओर उनपर उगी झाड़ियां हैं। यह कोई रिसर्च का विषय नही है। सरकार को तत्काल इसपर कार्य करना होगा नही तो गाँव मे जो लोग बचे हुए हैं वह भी पलायन करने को मजबूर हो जाएंगे।


खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->