ग्राम पंचायत त्यूँखर के खेन्जवा मौहल्ले मे महिलाओं की अनोखी पहल

महिला मंगल दल की शानदार पहल सावर्जनिक उत्सव में शराब बंदी का एलान,
खबर शेयर करें:

 रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।

ग्राम पंचायत त्यूँखर के खेन्जवा मौहल्ले मे महिलाओं की अनोखी पहल ।

बैठक मे सर्वसम्मति से शादी,विवाह मे शराब पिलाने पर लगायी गयी सख्त पाबंदी।

जखोली-जनपद रूद्रप्रयाग के ग्राम पंचायत त्यूँखर मे शराब जैसी सामाजिक बुराइयों को गांव से मिटाने के लिए महिला समूह ने पहल की है।उन्होंने बैठक कर गांव/मौहल्ला मे शराब बंदी का फैसला लिया है।

ज्ञात हो कि 25/02/2024 को ग्राम पंचायत त्यूँखर के खेन्जवा वार्ड मे ग्राम प्रधान श्रीमती दर्शनी देवी व महिला मंगल दल की सदस्य श्रीमती गीता देवी की अध्यक्षता मे एक बैठक का आयोजन किया गया, बैठक मे खेन्जवा मौहल्ले के महिला मंगल दल ने भाग लिया।जिसमे शादी,विवाह, सहित तम्माम धार्मिक उत्सवों मे मे पुरुषों के शराब के सेवन करने  पर पाबंदी लगाने पर चर्चा की गयी।

बैठक मे महिलाओं के द्वारा फैसला लिया गया है कि मौहल्ले मे शादी, विवाह सहित किसी भी शुभ कार्यों मे शराब नही परोसी जायेगी।.महिलाओं शराब के खिलाफ सख्त एक्शन प्लान बनाया है। महिलाओं ने ऐलान किया है कि अगर शादी, विवाह मे कोई शराब का सेवन करेगा तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन अम्ल मे लाया जायेगा तथा जो भी व्यक्ति शादी, पार्टियों व मेहंदी रश्म मे शराब पिलायेगा तो पीलाने वाले व पीने वालो के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही सहित 51 सौ रू जुर्माना भी लिया जायेगा। महिलाओं ने साफ तौर पर कहा कि शादी समारोह मे अतिथियों को शराब नही परोसी जायेगी व शराब बंदी के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही की जायेगी।

इस मौके पर ग्राम प्रधान श्रीमती दर्शनी देवी, गीता देवी, कविता देवी, रीना, सुनीता देवी, भगवानी देवी,अनीता देवी, राजेश्वरी देवी, रजनी देवी, लक्ष्मी देवी, अंजू देवी, रामेश्वरी देवी, सुशीला देवी, मंगला देवी, प्रेमदेई देवी, सीता देवी, सामाजिक कार्यकर्ता विक्रम सिह पवांर, शिवराज सिह सहित कई लोग उपस्थित थे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->