शराब तस्करी कर रहे एक युवक को रुद्रप्रयाग पुलिस ने किया गिरफ्तार।

शराब तस्करी से बेहाल पहाड़,
खबर शेयर करें:

  रामरतन पवांर/जखोली

शराब तस्करी कर रहे एक युवक को रुद्रप्रयाग पुलिस ने किया गिरफ्तार।


शराब माफियाओं की गुंडागर्दी से आम आदमी तंग हो चुका है। गुंडागर्दी की हद तब अंदाज लगाया जा सकता है कि प्रत्येक जगह इनके स्टोर ओर माफिया बैठे हैं जो सुलभ हैं।

आगामी समय में होने वाले लोकसभा सामान्य निर्वाचन हेतु देशभर में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गयी है। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अवैध शराब तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दियेग गये हैं। प्राप्त दिशा-निर्देशों के क्रम में जनपद पुलिस द्वारा प्रभावी चेकिंग इत्यादि की कार्यवाही की जा रही है। पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी हर्षवर्द्धनी सुमन के प्रभावी पर्यवेक्षण में थाना ऊखीमठ पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान 01 व्यक्ति को वाहन संख्या UK 07 TD 4592 कार रिनोल्ट ट्रिबर से 48 अद्दे (हाफ) अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया है। इसके विरुद्ध थाना ऊखीमठ पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी है व अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन को मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज कर दिया गया है।

अभियुक्त का विवरण

मनीष कुमार, पुत्र स्व0 श्री मोहन लाल, निवासी ग्राम नाला, थाना गुप्तकाशी, जनपद रुद्रप्रयाग।

पुलिस टीम का विवरण 

1 - मुख्य आरक्षी विनोद कुमार 

2 - आरक्षी पंकज आर्य 

अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस का अभियान निरन्तर जारी है।


सोशल मीडिया सैल पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->