रामरतन पवांर/ गढ़वाल ब्यूरो
ग्राम पंचायत टाट मे गुलदार ने एक महीने के अन्दर 3 परिवारों के दूधारू गायो को बनाया अपना निवाला।
गुलदार की इस हरकत से ग्रामीणो मे बना है दहशत का माहौल, गुलदार के भय से रात पर जाग रहे है ग्रामीण।
जखोली- ग्राम पंचायत टाट मे गुलदार द्वारा लगातार गौशालाओं को तोड़कर अंदर खूँटे मे बँधी गायो को मारने का सिलसिला जारी है। इससे पूर्व 7 फरवरी को गाँव मे गुलदार ने दिनेश सिह पुत्र नारायण सिह नेगी के गौशाला के दरवाजे तोड़कर दोनो गयो को मार गिराया, वही ठीक एक हफ्ते बाद यानी 14 फरवरी को सर्वेश्वर चन्द भट्ट की गौशाला को तोड़कर दूधारू गाय को अपना निवाला बनाया।
वही आज एक बार फिर 21 फरवरी की लगभग 10 बजे रात्री को गुलदार ने महेन्द्र सिह पुत्र रतन सिह की दूधारू गाय को अपना निवाला बना डाला।
महेन्द्र सिह ने बताया कि हमने गौशाला मे ताला लगाया हुआ था ताकि कोई दरवाजे की कुण्डी न खोल सके, लेकिन गुलदार ने दरवाजा तोड़कर गाय को मार गिराया, वही इस संमन्ध मे सूचना रेंज अधिकारी कार्यालय जाखणी (मयाली) को लिखित रुप मे दे गयी है, सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम आज सुबह टाट गाँव पहुंचकर मौका मुयाना किया।
वही वन पंचायत सरपंच हयात सिह कंडारी का कहना है कि गांव मे बार बार गुलदार का मवेशियों का शिकार करना गांव वासियों के लिये अशुभ संकेत नजर आ रहा है कहीं ऐसा न हो कि मवेशियों के चक्कर गुलदार आदमखोर न बन जाय। उन्होंने वन विभाग से गांव मे गुलदार पर लगातार निगरानी रखने व पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की माँग की।