रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।
क्षेत्रीय विधायक ने बचायी सड़क दुर्घटना मे घायलो की जान।
ऋषिकेश से देहरादून जा रहे थे डाँ अग्रवाल, सात मोड़ के समीप हुआ था वाहन दुर्घटना।
मौके पर बुलायी एम्बुलेंस और पुलिस, तत्काल उपचार के दिये निर्देश।
ऋषिकेश-क्षेत्रीय विधायक व केबिनेट मंत्री डाँ प्रेमचंद अग्रवाल जब आज दोपहर के बाद यानी 3:30 के आसपास एम्स अस्पताल ऋषिकेश से जब देहरादून की ओर जा रहे थे तो सात मोड़ से पहले सड़क दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिसमे बैठे कुछ लोग घायल हो गये।
सड़क दुर्घटना होने पर क्षेत्रीय विधायक ने अपना काफिले को वही रोक दिया और घायलो की सुध लेते हुए मौके पर पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी।
घायलो को एम्बुलेंस मे उपचार करवाने भेजने के बाद ही डाँ अग्रवाल घटनास्थल से देहरादून के लिए रवाना हुए।साथ ही पुलिस अधिकारियों को घायलो के उपचार करने के निर्देश दिये।