हिमालय की आवाज।
थाने पर सूचना मिलने के मात्र 24 घंटे के भीतर गुमशुदा विवाहिता को थाना नंदा नगर पुलिस ने ऋषिकेश से सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द।
👉 दिनांक 04/01/2023 को वादी स्थानीय निवासी द्वारा थाना नंदानगर घाट पर आकर तहरीर दी गयी की उनकी पत्नी दिनांक 01-01-2024 की सुबह को घर से बिना बताए कहीं चली गयी है व काफी ढूँढखोज करने पर भी उसका कुछ पता नहीं चल पाया है।
👉 प्रकरण महिला संबंधी होने के कारण पुलिस अधीक्षक चमोली श्रीमती रेखा यादव (IPS) द्वारा मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए, गुमशुदगी दर्ज करने तथा महिला की सकुशल बरामदगी हेतु तत्काल पुलिस टीम गठित करने के निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक के आदेश के अनुपालन में थाना नंदानगर घाट पर गुमशुदगी क्रमांक- 01/2024 दर्ज की गयी।
👉 महिला की तलाश हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का अवलोकन कर सुरागरसी-पतारसी एवं सर्विलांस सेल की टैक्निकल टीम द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर गुमशुदा महिला को गुमशुदगी दर्ज करने के मात्र 24 घंटे के भीतर ऋषिकेश क्षेत्रांतर्गत से सकुशल बरामद किया गया।
👉 महिला के बालिग होने की दशा में नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाते हुए आज दिनांक 05/01/24 को महिला को परिजनों के सुपुर्द किया गया।
पुलिस टीम-
(1) उ0नि0 संदीप
(2) हे0का0 सत्यपाल