रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दौरान ऋषिकेश के बंगाली बस्ती के मायाकुंड मे विवाद होने पर एक युवती की निर्मम हत्या।
हत्याकांड मे चार युवको को पुलिस ने किया गिरफ्तार प्रेशर कुकर से महिला के सर किया प्रहार, गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज।
त्रृषिकेश- महिला आयोग भी हुआ इस हत्याकांड को लेकर सख्त। दिये आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के आदेश।
अयोध्या मे रामलला की मूर्ति स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर मायाकुंड बंगाली बस्ती मे 21 जनवरी देर शाम को एक घर मे श्रीराम. के भजन किर्तन चल रहे थे, इसी दौरान एक युवती अपने कपडे उतारकर नाचने लगी।
जिस पर भारी हंगामा हो गया और मार पीट शूरू हो गयी यानी कि एक युवक ने उस महिला के सिर पर महिला की इस तरह की हरकत देखकर उसके सिर पर प्रेशर कुकर से प्रहार कर दिया, जिससे कि वो गंभीर रुप से घायल हो गयी, आनन फानन मे महिला को एम्स अस्पताल मे उपचार के लिए भर्ती कराया गया। उपचार के बाद उसकी मौत हो गयी।
इस घटना को लेकर मृतिका के पिता ने थाने मे तहरीर दी, पुलिस ने चार लोगो के खिलाफ गैर इरादन हत्या का मामला दर्ज कर दिया। जबकि अंतिम संस्कार से पहले मंगलवार को मृतिका के परिजनो ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की माँग को लेकर हंगामा किया था।
शव यात्रा को चन्द्रभागा पुल के समीप रोककर परिजनो ने कोतवाली पहुंचकर प्रर्दशन भी किया। वही मामले महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने मामले का संज्ञान लेते हुए कोतवाल शंकर सिह बिष्ट से गहनता से छानबीन कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक एस एस बिष्ट ने अवगत कराया कि ने बताया कि सकल साहनी की तहरीर कर बैजनाथ साहनी, शिव शंकर साहनी, लड्डू साहनी और नैना सहानी को निवासी बंगाली बस्ती निकट मायाकुंड ऋषिकेश के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया।
पुलिस ने इन चारो आरोपियों को रोडवेज बस स्टैंड के पीछे से गिरफ्तार कर लिया था।