गुमशदा विवाहिता को पुलिस ने गैर जनपद देहरादून से सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द

गुमशदा विवाहिता को पुलिस ने गैर जनपद देहरादून से सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द
खबर शेयर करें:

 हिमालय की आवाज/न्यूज पोर्टल

गुमशदा विवाहिता को चमोली पुलिस ने गैर जनपद देहरादून से सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द।

चमोली-  दिनांक 18.08.23 को वादी द्वारा अपनी पत्नी के घर से बिना बताए कहीं चले जाने एवं काफी तलाश के बाद भी ना मिलने के सम्बंध में एक प्रार्थना पत्र थाना नन्दानगर में दिया गया। प्रकरण महिला संम्बन्धी होने के कारण पुलिस अधीक्षक चमोली श्रीमती रेखा यादव (IPS)  द्वारा मामले का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए थाना नन्दानगर को तत्काल गुमशुदगी दर्ज कर महिला की तलाश हेतु पुलिस टीम गठित करने के निर्देश दिए गए। 

पुलिस अधीक्षक चमोली के आदेश के अनुपालन में थाना नन्दानगर पर तत्काल गुमशुदगी दर्ज की गई। गुमशुदा महिला की तलाश हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की बारीकी से जांच करते हुए सर्विलांस सेल की भी सहायता ली गयी। पुलिस टीम के अथक प्रयासों, कुशल सुरागरसी-पतारसी एवं सर्विलांस सेल द्वारा दी गयी गुमशुदा उपरोक्त की लोकेशन के आधार पर दिनांक 05.12.23 को गुमशुदा उपरोक्त को देहरादून (थाना त्यूणी क्षेत्र) हिमांचल प्रदेश बॉर्डर से सकुशल बरामद किया गया।

    महिला एवं परिजनों की सहमति के आधार पर आज दि0 06.12.23 को महिला उरोक्त को सकुशल उसके पति एवं परिजनों के सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा चमोली पुलिस की कार्यवाही की सराहना करते हुए मित्र पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। 


पुलिस टीम-


1. अ0उ0नि0 श्री देवेंद्र सिंह

2. आरक्षी नरेश सिंह

3. आरक्षी राजेंद्र सिंह रावत (सर्विलांस सेल)

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->