रामरतन पवांर/गढवाल ब्यूरो।
जखोली विकासखंड सभागार मे पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षक संघ द्वारा बैठक का किया गया आयोजन।
बैठक के दौरान नयी कार्यकारणी का भी किया गया गठन जिसमे अनसूया रूड़ियाल अध्यक्ष व बलवीर सिह रौथाण को चुना गया संरक्षक।
जखोली-पुरानी पेंशन बहाली को लेकर 17 दिसंबर 2023 को विकासखंड जखोली सभागार मे शिक्षक कर्मचारियों की एक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक मे पुरानी पेंशन बहाली को लेकर वक्ताओं ने कहा कि जब तक पुरानी पेंशन बहाल नही हो जाती तब तक संघर्ष जारी रहेगा।
पुरानी पेंशन बहाली को लेकर एन एन ओ पी एस ब्लॉक कमेटी का भी गठन किया गया। जिसमे संस्थापक/संचालक दीपक भट्ट, संरक्षक बलवीर सिह रौथाण, (माध्यमिक शिक्षा), जगदम्बा चमोली (रा शि सं ) अरविन्द सकलानी ( प्रा शि स) अध्यक्ष अनसूइया रूड़ियाल तथा उपाध्यक्ष के पद पर अनीता नेगी, मीना सिंधवाल, कपिल मिश्रा, अश्विनी गौड़, आंनद सिह चौहान, योगेश उनियाल, गोपाल रावत को चुना गया।
महामंत्री के पद पर दिनेश कोठारी, कोषाध्यक्ष का पद राजेन्द्र सिह राणा को सौंपा गया। मीडिया प्रभारी का प्रभार अमित काला सनोज गुसांई को दिया गया। तथा राकेश काला को प्रचार मंत्री का जिम्मा सौंपा गया।
ब्लाक कार्यकारणी एवं आमंत्रित सदस्यों मे गीरीश प्रसाद बड़ोनी, राकेश गैरोला, दीपक भट्ट, नरेन्द्र सिंधवाल, अनिल उनियाल, संदीप पंगरियाल, अनिल स्नेही, सोबेन्द्र शाह, सरोज बंसल, साक्षी चौधरी, सुनील उनियाल, कैलाश बड़ोनी विनित श्रीवाल, जितेन्द्र कठैत, दर्शन रौथाण, रमेश बिजल्वाण चुने गये।
बैठक की अध्यक्षता एस एस राणा ने की और संचालन दीपक भट्ट ने किया,बैठक मे जिला कमेटी के अजय जग्गी,राकेश गैरोला,राम सिंह राणा ने प्रतिभाग किया।