रामरतन पंवार/गढ़वाल ब्यूरो।
जिलाधिकारी ने 10 दिन के भीतर मतदाता सूची मे 50 फीसदी नाम जोड़ने वाले बीएलओ और सुपरवाइजरो की प्रशंसा।
ऐसे बीएलओ व सुपरवाइजरो को जिलाधिकारी ने जिला विकास भवन मे प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित।
जखोली-लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सफलतापूर्वक सम्पादित करवाने के लिए रूद्रप्रयाग जिला प्रशासन मुस्तैदी से काम कर रहा है। जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने 10 दिन पूर्व सभी बीएलओ एवं सुपरवाइजरों को अपने-अपने क्षेत्रो मे 18.वर्ष पूर्ण करने वाले युवाओं को चिन्हित कर उनका नाम निर्वाचन सूचि मे जोड़ने के निर्देश दिये थे।
जिले मे 8 आँगनवाड़ी कार्यकत्री ऐसी थी जिन्होंने अपने क्षेत्रो के अधिकतर युवाओं के नाम 10 दिन मे सूची मे जोड़ने की औपचारिकताएं पूरी कर दी।
इन सभी कार्यकत्रियों को जिलाधिकारी ने शुक्रवार को विकास सभागार भवन मे प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन सफलतापूर्वक संपादित करवाने, पोलिंग बूथो पर सभी अनिवार्य सुबिधायें उपलब्ध करवाने एवं 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे युवाओं का नाम मतदाता सूची मे मे दर्ज करा रहे
सुपरवाइजरों के साथ जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहवार ने विकास भवन सभागार मे शुक्रवार को समीक्षा बैठक आयोजित की।
पिछली बैठक मे नये मतदाताओं को मतदाता सूची मे जोड़ने के दिये गये निर्देशो की समीक्षा करते हुए उन्होंने सभी बीएलओ/सुपरवाइजरो से क्षेत्रवार जानकारी हासिल की।
इस दौरान जिन सुपरवाइजरो व बीएलओ ने अपने क्षेत्र के नये मतदाताओं मे 50 फीसद को सूची मे नही जोड़ा, उन पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए जल्द सभी को सूची मे जोड़ने के निर्देश दिये।
वही जिन बीएलओ और सुपरवाइजरो ने बेहतरीन कार्य करते हुए युवाओं का नाम सूची मे जोड़ा है उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।
सम्मान मिलने वालो मे से ममता बर्तवाल, विजय लक्ष्मी, रामेश्वरी देवी, पूनम रावत, रज्जू बुटोला, उर्मिला बुटोला आदि शामिल हैं।
बैठक मे अपर जिलाधिकारी श्याम सिह राणा,उपजिलाधिकारी ऊखीमठ जितेन्द्र बर्मा, पंचायत राज अधिकारी प्रेम सिह रावत, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी धीरज कुमार, तहसीलदार जखोली बी एल शाह, तहसीलदार बसुकेदार प्रताप सिह मौजूद थे।


