स्काउट गाइड के राज्य संगठन आयुक्त व जिला संगठन आयुक्त देहरादून ने शिक्षा मंत्री धन सिह रावत से की मुलाकात

स्काउट गाइड के राज्य संगठन आयुक्त व जिला संगठन आयुक्त देहरादून ने शिक्षा मंत्री धन सिह रावत से की मुलाकात
खबर शेयर करें:

 रामरतन पवांर/गढवाल ब्यूरो।

स्काउट गाइड के राज्य संगठन आयुक्त व जिला संगठन आयुक्त देहरादून ने शिक्षा मंत्री धन सिह रावत से की मुलाकात।

जखोली-.विदित हो कि उतराखंड मे सैकड़ो स्वयं सेवी संस्थाए कार्य कर रही है लेकिन एक स्वयं सेवी संस्था द आर्ट आफ लिविंग अपने आप मे एक ऐसा फाउंडेशन है जो कि लगातार उतराखंड मे मानव सेवा मे लगी है। इस संस्था का एक मात्र कार्य केवल गरीब, असहाय, निर्माण वर्ग व संसाधन विहीन परिवारों की हर संभव मदद करना है।

इसी संस्था के अधीन हिन्दुस्तान एवं गाईड भी आता है जिसके राज्य संगठन आयुक्त श्री सुरेश थपलियाल व जिला संगठन आयुक्त देहरादून श्रीमती अनीता भट्ट हैं,इनके द्वारा उतराखंड सरकार मे शिक्षा मंत्री श्री धन सिह रावत से मुलाकात कर स्काउट एवं गाईड शिक्षा पर चर्चा की। वही सुरेश थपलियाल ने कहा कि हमारे संगठन का मानना है कि स्काउट गाइड उतराखंड के प्रत्येक विद्यालय तक पहुँचाना ही हमार परम धेय है।

वही इस संमन्ध मे शिक्षा मंत्री ने पूरा भरोसा दिलाया कि आपके संगठन के लिए मै शिक्षा सचिव के साथ एक बैठक करके उचित रास्ता निकालने का प्रयास करूंगा।

  इस सरहानीय कार्य के लिए राज्य आयुक्त सुरेश थपलियाल ने समस्त स्काउट गाइड टीम को हार्दिक शुभकामनाएं दी।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->