उपजिलाधिकारी जखोली को उनकी सेवानिवृत्ति पर दी गयी भावभीनी विदाई

जखोली तहसील मे उपजिलाधिकारी के पद पर कार्यरत परमानंद राम 31 अक्टूबर को अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद सेवानिवृत्त हो गये है
खबर शेयर करें:

 रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।

उपजिलाधिकारी जखोली को उनकी सेवानिवृत्ति पर दी गयी भावभीनी विदाई।

जखोली-जखोली तहसील मे उपजिलाधिकारी के पद पर कार्यरत परमानंद राम 31 अक्टूबर को अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद सेवानिवृत्त हो गये है। परमानंद राम 1994 बैच के पीसीएस अधिकारी थे, इनकी नियुक्ति सर्वप्रथम नैनीताल जनपद मे हुई थी,उसके बाद  1997 मे उधमसिंह नगर जब अलग जिला बना तो उसके बाद उन्होंने उपजिलाधिकारी के रूप मे वहाँ की कमान संभाली।

आपको ये भी बता दे कि राज्य लोक सूचना आयोग कनखल (हरिद्वार) मे संयुक्त सचिव के रुप में अपनी सेवाएं दी, साथ ही नैनीताल, उधमसिंह नगर,उत्तरकाशी, पीथौरागढ़, हरिद्वार, रुद्रप्रयाग,तथा सेवानिवृत्ति तक जखोली, बसुकेदार तहसील मे एक ईमानदार,लोक प्रशासक के रुप कर्त्तव्यनिष्ठता के साथ कार्य किया।

परमानंद राम एक सरल व सौम्य स्वभाव के अधिकारी थे ये जहाँ भी रहे अपनी नौकरी के दौरान न्याय प्रिय गरीबों का मसीहा बनकर कार्य किया। 

    सेवानिवृत्ति के इस अवसर पर तहसीलदार   ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रसाद सकलानी, राज्य आंदोलनकारी हयात सिह राणा, किसान कांग्रेस कमेटी प्रदेश सचिव जय ओम प्रकाश ने उपजिलाधिकारी जखोली को अंग वस्त्र भेंट कर अश्रुभाव विदाई दी।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->