रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।
राजकीय अवकाश के चलते 23 अक्टूबर को होने वाले जनता मिलन कार्यक्रम का 30 अक्टूबर को जिला अधिकारी रूद्रप्रयाग की अध्यक्षता मे किया जायेगा आयोजन।
जखोली- 23 अक्टूबर 2023 को राजकीय अवकाश होने के कारण जन संवाद/जनता मिलन कार्यक्रम का आयोजन नही हो पाया। 30 अक्टूबर 2023 को जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जन संवाद/जनता मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी वीर सिंह बुदियाल ने अवगत कराया है कि जन समस्याओं के निराकरण हेतु प्रत्येक सोमवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में जन संवाद/जनता मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि 23 अक्टूबर को राजकीय अवकाश होने के कारण 30 अक्टूबर (सोमवार) को विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रातः 10 बजे से जन संवाद/जनता मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।


