बड़मा पट्टी में आजादी के बाद प्रथम बार आयोजित होगा बड़मा औद्योगिक एवं कृषि विकास महोत्सव मेला

बड़मा औद्योगिक एवं कृषि विकास महोत्सव मेला
खबर शेयर करें:

कालीचरण रावत/गढ़वाल ब्यूरो।

बड़मा पट्टी में आजादी के बाद प्रथम बार आयोजित होगा बड़मा औद्योगिक एवं कृषि विकास महोत्सव मेला आयोजित। नवरात्री पर  तय होगी कृर्षि एवं औद्योगिक मेले की तारीख तय। 

पट्टी बड़मा की जनता इस कार्यक्रम को लेकर है काफी उत्साहित।

जखोली-   पट्टी बड़मा मेें आजादी के बाद पहली बार आयोजित होने जा रहा है पट्टी बड़मा औद्योगिक एवं विकास महोत्सव मेला का आयोजन। जनपद रुद्रप्रयाग के विभिन्न क्षेत्रों मे आयोजित होने वाले कृषि एवं औद्योगिक विकास मेले के आयोजन से किसानों और व्यापारियों को मिलती है सुविधाएं।

जनपद रुद्रप्रयाग के अन्य क्षेत्रों में आयोजित होने वाले कृषि एवं औद्योगिक विकास मेलों की तर्ज पर क्षेत्रीय जनता पटटी बडमा के दिगधार में भव्य कृषि एवं औद्योगिक विकास बडमा महोत्सव मेले का आयोजन  सुनिश्चित किया जाने का प्रयास कर रही है। जिसमें क्षेत्रीय जनता की राय सुमारी शुरू होने  लग  गई है । मेले की सफलता के लिए जनप्रतिनिधियों से अपनी महत्वपूर्ण उपस्थिति देने का आग्रह मेला आयोजन समिति केद्वारा किया गया है। आने वाले शारदीय नवरात्रि में बडमा महोत्सव हेतु एक बैठक होनी सुनिश्चित की गई है जिसमें सभी  क्षेत्रीय जनता की आवश्यक उपस्थिति जरूरी होगी।

इस सम्बन्ध मे बडमा विकास संर्घष समिति के अध्यक्ष  कालीचरण रावत, पूर्व जिलापंचायत सदस्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता बीरेन्द्र बुटोला, सेवानिवृत अधीक्षण अभियंता विशम्बर रावत  सहित क्षेत्रीय सामाजिक, राजनीतिक एवं जनप्रतिनियों ने राय दी की समस्त क्षेत्रीय जनता की चाहत है बडमा महोत्सव हो  जिस पर  हम सभी को क्षेत्रीय जनता की भावना की कद्र करते हुये  इस मेले के लिए सक्रिय होना होगा साथ ही बड़मा महोत्सव को  राजनीतिक भावना से परहेज कर क्षेत्रीय एकता को ताकत  देने के प्रयास को महत्व  देकर सभी सम्मानित वर्तमान जनप्रतिनिधिगणो पूर्व जनप्रतिनिधिगणो का तथा सामाजिक,साहित्यिक, सांस्कृति  शिक्षाविद, महिला मंगल, दलों युवक मंगल दलों आदि क्षेत्रों में ख्याति रखने वालों को भव्य सम्मान किया जायेगा 

पहली बार आयोजित होने के लिए बडमा औद्योगिक एवं कृषि विकास महोत्सव मेले की तैयारियों के लिए नवरात्रि की तिथि को मूहुर्त कर आगे की तैयारियों के लिए  रूपरेखा तय होगी।  जिसके लिए क्षेत्रीय गणमान्य लोगों से चर्चा प्रारम्भ की जा रही है साथ ही माननीय विधायक  सहित तमाम जनप्रतिधियों से भी उक्त आयोजन हेतु मार्गदर्शन लिया जायेगा। इधर स्थानीय जनता में मेले के आयोजन की सुगबुगाहट से उत्साह भी नजर आ रहा है। मेले के आयोजन में  सभी प्रधानगण, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिलापंचायत सदस्य का सहयोग महत्वपूर्ण रहेगा इसके लिए सभी जनप्रतिनिधिगण भी इस मेले के पहली बार आयोजित होने से उत्सुक बने हैं।

बडमा औद्योगिक एवं कृषि विकास महोत्सव मेले के लिए विगत वर्षों से लगातार प्रयास कर रहे क्षेत्र के पूर्व जिलापंचायत सदस्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता बीरेन्द्र बुटोला, सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता अध्यक्ष बडमा विकास संर्घष समिति कालीचरण रावत, सेवानिवृत अधीक्षण अभियंता विशम्बर रावत, जिलापंचायत सदस्य स्यूर रेखा बुटोला चौहान, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रदीप रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य आनंद रौथाण, क्षेत्र पंचायत थाती बडमा नीमा देवी, प्रधान थाती बडमा श्रीमती ज्योति देवी, प्रधान मुन्नादेवल पूनम मैठाणी,प्रधान जखोली बडमा बलराम पंवार प्रधान डंगवाल गाँव  पुरूषोत्तम लाल,प्रधान डोभा  प्रकाश सिहं प्रधान उत्तर्सू संदीप सिंह प्रधान किरोडा नरेंद्र उछोली, प्रधान सेम बड़मा, क्षेत्र पंचायत ऊत्तर्सू सहित तमाम बडमा क्षेत्र की जनता महोत्सव के प्रति उत्साहित है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->