शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा किया गया सम्मानित

नागेन्द्र इंका बजीरा लस्या जनपद रुद्रप्रयाग में शिक्षक दिवस
खबर शेयर करें:

 रामरतन पवांर/जखोली।

शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा किया गया सम्मानित।

जखोली। नागेन्द्र इंका बजीरा लस्या जनपद रुद्रप्रयाग में शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री भगतसिंह पुण्डीर, विद्यालय के संरक्षक व शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार से अलंकृत प्रधानाचार्य आदरणीय श्री शिव सिंह रावत व बीरेंद्र सिंह राणा को विद्यालय परिवार की ओर से सम्मानित किया गया।

     इस अवसर पर प्रधानाचार्य शिव सिंह रावत, प्रबंधक भगतसिंह पुण्डीर  व उप प्रधानाचार्य रतनमणी काला ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की है।

     विद्यालय के प्रधानाचार्य शिव सिंह रावत ने पूर्व राष्ट्रपति डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके जीवन को याद करते हुए शिक्षकों के प्रति सम्मान व्यक्त किया। विद्यालय में आयोजित शिक्षक दिवस समारोह में बोलते हुए प्रधानाचार्य शिव सिंह रावत ने डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के विचारों व आदर्शो पर चलने की प्रेरणा लेने की छात्राओं से अपील की। 

    उन्होंने कहा कि शिक्षक एक गाईड होते हैं, जो हमें उन रास्तों पर चलना सिखाते हैं जिन पर चलने से हमारा उत्थान होता है। उन्होंने कहा कि टीचर्स डे का मतलब केवल उस दिन को मनाया जाना नहीं बल्कि अपनी टीचर्स की बातों को मानकर अच्छा बनना है।

    समारोह में बोलते हुए विद्यालय के प्रबंधक भगतसिंह पुण्डीर ने शिक्षक दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षक समाज को एक नई दिशा देने का काम करते हैं। कहा कि छात्र छात्राओं को अपने गुरु द्वारा बताए गए मार्ग पर चलना चाहिए। 

   कार्यक्रम में प्रधानाचार्य शिव सिंह रावत, प्रबंधक भगतसिंह पुण्डीर, उप प्रधानाचार्य रतनमणी काला, बीरेंद्र सिंह राणा, शोवेन्द्र शाह, राजेन्द्र सिंह राणा, रश्मि नेगी, भरत सिंह चौहान, गौतम भट्ट, अनिल कुमार, उत्तमा देवी, योगेश उनियाल, देवेंद्र सिंह चौहान, सतीश राणा, धनी लाल, मोर सिंह, कमल लाल सहित छात्र-छात्राएं शामिल हुई।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->