बैनोली चिकित्सालय मे कार्यरत चिकित्सक को उनके स्थानतंरण पर दी भावभीनी विदाई

फूल माला पहनाकर चिकित्सक को सम्मान के साथ दी गयी विदाई
खबर शेयर करें:

 रामरतन पवांर/गढवाल ब्यूरो

कहाँ से शूरु करे,कुछ समझ नही आता।

विदाई-  आपकी विदाई के जिक्र से दिल भर आया है। आपके जिंदादिले के किस्से इतने मशहूर हैं कि सम्मान से हम सबका दिल झुक जाता है।

बैनोली चिकित्सालय मे कार्यरत चिकित्सक को उनके स्थानतंरण पर दी भावभीनी विदाई।

फूल माला पहनाकर चिकित्सक को सम्मान के साथ दी गयी विदाई।  विदाई के दौरान भावुक हुए ग्रामीण।

जखोली-विकासखंड जखोली के अन्तर्गत बैनोली मे राजकीय ऐलोपैथिक चिकित्सालय मे कार्यरत डाक्टर खुशपाल के जखोली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे स्थानतंरण हो जाने के कारण बैनोली ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों शनिवार को भावभीनी विदाई दी है,।

   आपको बता दे कि डाक्टर खुशपाल लगभग डेढ बर्ष तक बैनोली चिकिस्तसालय मे अपनी सेवाएं दी है ग्रामीणों का कहना है कि इनका व्यवहार हमेशा जनता प्रति सौहार्दपूण रहा लगातार चिकत्सालय मे जो भी मरीज इलाज करने आये जी जान से उनकी सेवा की इतने कम समय मे इन्होने अपने मैत्रीपूर्ण व्यहार अपनी मृदु भाषा से बैनोली की जनता का ह्रदय जीत लिया,शायद ही ऐसे डाक्टर अब बैनोली चिकित्सालय को मिले या न मिले हैं ये कहना कठिन होगा लेकिन इतने कम समय मे अपने कुशल व्यवहार के चलते जनता के दिल को जीतना बड़़े हमारे लिए बड़े ही फक्र की बात है।

वही बैनोली के पूर्व प्रधान सूर्य प्रकाश नौटियाल बताते है इससे पूर्व भी बैनोली मे डाक्टर रहे है लेकिन किसी को भी ग्रामीणों के द्वारा स्थानतंरण होने कोई विदाई नही दी गयी लेकिन डाक्टर खुशपाल को उनके व्यवहार, व अच्छे कार्यों के चलते इनको फूल मालाओं से विदाई दी गयी।

इस मौके पर संजय नौटियाल, बलिराम नौटियाल, पूरुषोतम नौटियाल, आदित्य राम सेमवाल, शिवप्रसाद नौटियाल, जयकृष्ण नौटियाल, जगदीश प्रसाद, भगवती प्रसाद, राधाकृष्ण पुरोहित, सूर्य प्रकाश नौटियाल, हरीश, राजा, गोविंद,  भरत, कमलकिशन, महिला मंगलदल व युवक मंगलदल के पदाधिकारी मौजूद थे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->