रामरतन पवांर/जखोली।
अतिथि शिक्षक संघ की ब्लाक कार्यकारणी स्तरीय कार्यकारणी का किया गया गठन।
डा० प्रवीन जोशी अध्यक्ष व महेश कुमार को बनाया गया सचिव।
जखोली-28 सिंतबर बृहस्पतिवार को को स्थान मयाली मे माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ की एक आम बैठक आहूत की गयी। जिसमे कि अतिथि शिक्षक संघ की पूर्व कार्यकारणी को भंग करते हुए नयी ब्लाक कार्यकारणी का गठन सहित विस्तार किया गया। बैठक मे सम्मलित समस्त अतिथि शिक्षको द्वारा सर्व सम्मति से जिन पदाधिकारियों का चयन कर उनको दायित्व सौंपा गया।
बैठक मे अतिथि शिक्षको के सुरक्षित एवं सुनहरे भविष्य हेतू चर्चा की गयी तथा माह जून 2023 के वेतन के निस्तारण किये जाने की बात पर परिचर्चा की गयीं,अन्य शिक्षको द्वारा शिक्षकों के भविष्य संमन्धित बैठक के दौरान अपने-आपने विचार रखे बैठक मे कोष सम्बन्धी आय-ब्यय का ब्योरा संगठन के कोषाध्यक्ष वासुदेव भट्ट द्वारा दिया गया। जिसमे से पूर्व मे जमा कोष तथा अवशेष धनराशि को नवनिर्वाचित कार्यकारणी के सम्मुख रखा गया।
अतिथि शिक्षक संघ की नवगठित कार्यकारणी मे निर्वाचित पदाधिकारियों को जिसमे कि डा०प्रवीन जोशी को अध्यक्ष ,शेखर ममगांई उपाध्यक्ष,अनिल बधाणा महामंत्री, सुनिल थपलियाल संरक्षक,महेश कुमार सचिव डा० देवराज मैठाणी मिडिया प्रभारी, रविन्द्र कुमार आय-व्यय निरीक्षक, वासुदेव भट्ट कोषाध्यक्ष तथा राजेन्द्र सिह राणा को प्रवक्ता की जिम्मेदारी सौंपी गयी।
कार्यक्रम का संचालन चैन सिह पव़ांर ने किया। बैठक मे लगभग 32 अतिथि शिक्षक मौजूद रहे।