शहीद पुलिस कर्मी के परिज़नों की मदद हेतु उत्तरकाशी पुलिस ने जुटायी 2,34,652 रु0/ की आर्थिक सहायता

डाबरकोट मे ड्यूटी के दौरान पत्थर की चपेट मे आ गये थे आरक्षी चमन सिह तोमर
खबर शेयर करें:

 हिमालय की आवाज/न्यूज पोर्टल

शहीद पुलिस कर्मी के परिज़नों की मदद हेतु उत्तरकाशी पुलिस ने जुटायी 2,34,652 रु0/ की आर्थिक सहायता

पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी ने परिजनों को  सौंपा चेक।

डाबरकोट मे ड्यूटी के दौरान पत्थर की चपेट मे आ गये थे आरक्षी चमन सिह तोमर।

गत 09 जुलाई को यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्लाईडिंग जोन डाबरकोट में ड्यूटी के दौरान पत्थर की चपेट में आने से आरक्षी श्री चमन तोमर शहीद हो गये थे।  उत्तरकाशी पुलिस परिवार के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा मानवीय रुख अपनाते हुये उनके परिजनों की आर्थिक सहायता हेतु स्वेच्छा से 2,34,652 रु0 की धनराशि एकत्र की गयी।

पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्री अर्पण यदुवंशी द्वारा कल 08.08.2023 को पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी में उनकी धर्मपत्नी श्रीमती बबीता तोमर को 2,34,652 रु0 का चेक सौंपा गया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा परिजनों के प्रति अपनी संवेदानाएं व्यक्त करते हुये उन्हें विभागीय तौर पर दिलायी जाने वाली सहायताओं को त्वरित दिलाने का आश्वासन दिया गया एवं भविष्य में पुलिस से सम्बन्धित किसी भी समस्या हेतु उनका तुरन्त निस्तारण करने हेतु भी बताया गया।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->