ऑपरेशन प्रहार के तहत थाना क्लेमेंटटाउन पुलिस ने एक अभियुक्त को मुजफ्फरनगर से किया गिरफ़्तार।
अभियुक्त-जितेंद्र कुमार पुत्र अजब सिंह निवासी ग्राम कासमपुरा ,मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश फर्जी तरीक़े से पावर ऑफ एटॉर्नी अपने नाम कराकर लोगों की जमीने बेचता था,
अभियुक्त दिनांक 06/07/2023 को थाना क्लेमेंटटाउन पर वादिनी निवासी जनकपुरी, नई दिल्ली ने लिखित तहरीर दी थी, कि मेरे स्वर्गीय पिता जी श्री विजय वीर सिंह निवासी टर्नर रोड देहरादून की भूमि जो टर्नर रोड पर स्थित है, उसे बेचने के लिए मेरे पिताजी की फर्जी पावर एटॉर्नी के माध्यम से उनकी जमीन को विक्रय कर दिया गया है।


