स्वतंत्रता दिवस के मध्यनजर सुरक्षा व्यवस्थाओं के दृष्टिगत चलाया जा रहा है चैकिंग अभियान

स्वतंत्रता दिवस के दृष्टिगत शान्ति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था तथा आमजनमानस में विश्वास व सुरक्षा का वातावरण बनाने के।लिए BDS टीम का गठन,
खबर शेयर करें:

 हिमालय की आवाज/न्यूज पोर्टल

चमोली पुलिस एवं BDS टीम द्वारा स्वतंत्रता दिवस के मध्यनजर सुरक्षा व्यवस्थाओं के दृष्टिगत चलाया जा रहा है चैकिंग अभियान।

पुलिस अधीक्षक ने समस्त थाना प्रभारियों को अलर्ट रहने के दिए निर्देश।

 चमोली-पुलिस अधीक्षक चमोली श्री प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा स्वतंत्रता दिवस के दृष्टिगत शान्ति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था तथा आमजनमानस में विश्वास व सुरक्षा का वातावरण बनाने के उद्देश्य से समस्त राजपत्रित अधिकारियों अपने सर्किल एवं कोतवाली/थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत अंतर्जनपदीय बैरियर्स पर वाहनों की चैंकिग तथा होटल, ढाबा, बस अड्डे, टैक्सी स्टैण्ड व सार्वजनिक भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर संघन चैकिंग कर सुदृढ़ कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया।

 पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गए आदेश के क्रम में समस्त कोतवाली/थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले होटल, ढाबा, बस अड्डे, टैक्सी स्टैण्ड, सार्वजनिक स्थलों पर बीडीएस टीम के साथ संदिग्ध वाहनों एवं व्यक्तियों की चैकिंग अभियान चलाया गया। 

  पुलिस द्वारा लगातार संवेदनशील स्थानों पर पैदल गस्त एवं सीसीटीवी कैमरों की सहायता से सतत निगरानी की जा रही है। वहीं होटल संचालकों को हिदायत दी गयी कि अपने होटल में ठहरने वाले प्रत्येक व्यक्ति का पहचान पत्र फोटो आदि मिलान कर ठहरने का कारण स्पष्ठ कर अपने रजिस्टरों में अंकित कर संदिग्धता की अवस्था में अपने नजदीकी थाने में सूचना देने हेतु बताया गया है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->