नदी के जलस्तर बढ़ने के कारण फंसे पर्यटकों (महिलाएं व बच्चों) को पुलिस जवानों ने समय रहते किया रेस्क्यू।
भारी बारिश के कारण जनपद टिहरी के कुमाल्डा क्षेत्र के मौणा खाला व बांदल नदी में अचानक तेज पानी आने से पन्ना रिजॉर्ट में कई पर्यटक जिनमें महिलाएं, व बच्चे भी थे नदी के दूसरी तरफ फंस गए थे।
सूचना प्राप्त होने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर जवानों ने कड़े परिश्रम से बचाव कार्य करते हुए फंसे पर्यटकों को सकुशल निकाल कर उनके घरों को रवाना किया गया।



