हिमालय की आवाज/न्यूज पोर्टल
ग्रामीणों को सरकार व प्रशासन सड़कों पर उतरने को बाध्य ना करें - सूरज नेगी।
अगस्त मुनि गंगानगर डडोली बसु केदार मोटर मार्ग सहित जिले में बंद मोटर मार्गो को शीघ्र खोला जाए।
लगभग 80 ग्राम पंचायतों को झेलनी पड़ रही भारी कठिनाइयां।
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी ने कहा कि 14 अगस्त कोभारी बारिश से रुद्रप्रयाग जनपद के कुछ मोटर मार्ग के अब तक भी समाधान न निकल पाने के लिए राज्य सरकार व प्रशासन के तंत्र पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि जिन क्षेत्रों में मोटर मार्ग बाधित हुए हैं उन क्षेत्रों में जनता भारी समस्याओं से जूझ रही है ।
उन्होंने कहा कि मोटर मार्ग बाधित होने के कारण जिले की घंगासू बांगर पट्टी, स्यूर बांगर पट्टी, काली पार पट्टी, फुटगड बड़मा पट्टी व कुछ पश्चिमी बांगर पट्टी के गांव सहित कई इलाके प्रभावित हुए हैं उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा 14 अगस्त 2023 को भारी बारिश के कारण मंदाकिनी नदी में अत्यधिक जल प्रभाव के कारण अगस्त मुनि गंगानगर में बसुकेदार गुप्तकाशी व गंगानगर डदोली-जखोली-मयाली मोटर मार्ग की आवाजाही बंद हो गई है जिससे बसुकेदार तहसील की सभी ग्राम सभाओं का उच्च शिक्षा केंद्र अगस्तमुनि से संपर्क कट गया वहीं ऊखीमठ व जखोली तहसील की भी कई ग्राम सभाओं का संपर्क शैक्षिक व व्यापारिक केंद्र अगस्त मुनि से बाधित हो गया।
श्री नेगी ने कहा कि मोटर मार्ग के बाधित होने के कारण स्थानीय स्वरोजगार भी चौपट हो गया है सरकार वह प्रशासन की लापरवाही जनता पर भारी पड़ रही है। जिससे क्षेत्र की जनता में दिन-ब-दिन रोष पनप रहा है। स्थानीय जनता को रसोई गैस खाद्यान्न व दैनिक जरुरतों के सामान से भी वंचित रहना पड़ा है। वही मोटर मार्ग बन्द होने के कारण लगभग 80 ग्राम पंचायत के लोग प्रभावित हैं तथा जनता में घोर निराशा का वातावरण बना हुआ है सरकार व प्रशासन द्वारा यदि शीघ्र ग्रामीण मोटर मार्गों को सुचारू रूप से शुरू नहीं किया जाता है तो कांग्रेस पार्टी सरकार व प्रशासन के खिलाफ ग्रामीणों के साथ मिलकर मोर्चा खोल देगी


