हिमालय की आवाज-
ब्रेकिंग : चमोली बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग मायापुर मे बारिश से तबाही का मंजर है। मायापुर बाजार में बारिश ने मचाया तांडव, कई वाहन मलवे में दबे होने की आशंका, फिलहाल जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है ।
नगर पंचायत पीपलकोटी कार्यालय में ऊपर से नाला आने से कार्यालय की गाड़ियां मलवे में दबी तथा कार्यालय में पानी मलवा भर गया है वहां पर सफाई कर्मचारी रहते थे उनके जानवर बह गए हैं वे लोग वहां से निकल कर कहीं अन्यत्र सुरक्षित चले गये हैं।
कल रात बरसाती नालों के उफान पर होने से नगर पंचायत को भारी नुकसान, राष्ट्रीय राजमार्ग बद्रीनाथ पीपलकोटि, छिनका एवं नन्द्रप्रयाग में मलबा आने के कारण मार्ग अवरूद्ध है। राष्ट्रीय राजमार्ग बद्रीनाथ मारवाडी में मलबा आने के कारण मार्ग अवरूद्ध है।
चमोली तहसील के कोज पोथनि गावं मे 03 गौशाला छतिग्रस्त हुई है जिनमे कुछ पशु दब गए हैं।








