हादसा- मलबे में दबा नाईट लाइफ पैराडाइज कैम्प

मलबे में दबा नाईट लाइफ पैराडाइज कैम्प
खबर शेयर करें:

 पंकज सिंह नेगी/कोटद्वार

हादसा-  मलबे में दबा नाईट लाइफ पैराडाइज कैम्प, DM व SSP पौड़ी के नेतृत्व में मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी।

पहाड़ में हो रही लगातार भारी बरसात ने इस बार को आसमान ताकने को मजबूर किया।

 कई जिन्दगियों ओर सपनों के साथ खेला कर दिया पहाड़ में लगातार हो रही बरसात ने।

पौड़ी- दिनाँक 14 अगस्त 2023 को ग्राम जोगियाना, मोहनचट्टी में अतिवृष्टि से भूस्खलन होने पर नाईट लाइफ पैराडाइज कैम्प उसकी चपेट में आ गया था, कैम्प से चीखपुकार की आवाजें की आवाज आने की सूचना मिलने पर पुलिस कंट्रोल रूम पौड़ी द्वारा तत्काल  SDRF की टीम को सूचना दी गयी सूचना पर स्थानीय पुलिस बल के साथ ही SDRF टीम भी रेस्क्यू हेतु घटनास्थल के लिए रवाना हुई। रेस्क्यू टीमों को मूसलाधार वर्षा व जगह-जगह मलबे से मार्ग बाधित होने के कारण घटनास्थल तक पहुचने में अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ा। भारी बरसात के चलते जगह जगह संपर्क मार्ग अधिकाशं पहाड़ियों से लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण अवरुद्ध हैं।

घटनास्थल पर स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि उक्त कैम्प में लगभग छः लोग रुके हुए थे, जिनमे से एक 10 वर्षीय बालिका को बचा लिया गया है जबकि एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। अन्य 4 लोगों की मलबे में दबे होने की आशंका है। सभी लोग कुरुक्षेत्र हरियाणा के निवासी बताये जा रहे है।

डॉ आशीष कुमार चौहान, जिलाधिकारी पौड़ी व श्रीमती श्वेता चौबे, एस0एस0पी पौड़ी के दिशानिर्देशन में स्थानीय पुलिस बल व SDRF द्वारा घटनास्थल पर लापता लोगों की गहन सर्चिंग जारी है। एस0एस0पी पौड़ी  द्वारा प्रभावी सर्चिंग हेतु SDRF मुख्यालय से एक अन्य टीम की मांग की गई, जिसके अनुपालन में एक 15 सदस्यीय विशेषज्ञ टीम , एडवांस सर्चिंग उपकरणों (थर्मल इमेजिंग कैमरा, विक्टिम लोकेटिंग डिवाइस इत्यादि) के साथ घटनास्थल पर पहुंचे हैं।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->