रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो
राजेश्वरी राणा को मिला आंगनबाड़ी कार्यकत्री राज्य स्तरीय पुरस्कार 2023।
उल्लेखनीय कार्य के लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियो को उत्कृष्ट पुरस्कार के लिए किया जाता है चयनित।
जखोली। प्रतिभा किसी परिचय का मोहताज नहीं होती है। विषम परिस्थितियों और अभावों में ही प्रतिभाएं निखर कर सामने आती हैं। ऐसा ही कुछ करके दिखाया है, सूदूरवर्ती क्षेत्र जनपद रुद्रप्रयाग के जखोली ब्लाक के कपणियां गांव की आंगनबाड़ी कार्यकत्री राजेश्वरी राणा ने अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त प्रतिष्ठित राज्य स्तरीय आंगनबाड़ी कार्यकत्री पुरस्कार 2023 के लिए चयनित किया गया है।
विदित हो यह पुरस्कार हर साल वीरांगना तीलू रौतेली के जन्म दिवस पर आठ अगस्त को प्रदान किए जाते हैं। राज्य सरकार द्वारा हर साल महिला एवं बाल विकास सशक्तिकरण के उल्लेखनीय कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का चयन इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए किया जाता है।
आंगनबाड़ी कार्यकत्री श्रीमती राजेश्वरी राणा अपने क्षेत्र में विगत 31 सालों से आंगनबाड़ी केंद्र कपणियां का संचालन करती आ रही हैं। आंगनबाड़ी केंद्र चलाने व खेती बाड़ी का कामकाज करने के साथ साथ श्रीमती राजेश्वरी देवी गांव में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से महिला एवं बच्चों व युवतियों को लाभान्वित करने के लिए बढ़ चढ़कर सहयोग करती आ रही हैं और कई बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत है।
मातृ शक्ति को कुछ अलग करने का हौसला एवं प्रेरणा देने का कार्य करती आ है। राजेश्वरी सूदूरवर्ती जनपद रुद्रप्रयाग के विकासखण्ड जखोली के कपणियां गांव की है। वे कहती है कि उन्होंने तब स्कूली शिक्षा ग्रहण की है जब समाज में लड़कियों को शिक्षा देना ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं समझा जाता था।
इस सबके बावजूद भी उनका जीवन अभावों और बेहद संघर्षमय रहा। राजेश्वरी बताती हैं कि बचपन में ही हाईस्कूल कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद शादी होने व ससुराल में घरेलू कामकाज, खेती बाड़ी व आंगनबाड़ी केंद्र चलाने के साथ साथ उन्होंने स्नातकोत्तर की शिक्षा ग्रहण की है। गांव में ही खेती बाड़ी कर अपने बच्चों को पढ़ाने के साथ साथ स्वयं भी पढ़ा है।
राजेश्वरी को पुरस्कार के लिए चयनित होने पर जनपद रुद्रप्रयाग सहित जखोली विकासखण्ड व ग्राम कपणियां में हर्ष और गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।


