हरेला पखवाड़े के तहत वन चेतना पार्क जखोली मे क्षेत्रपंचायत प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने जनप्रतिनिधियों के साथ मिल कर किया वृक्षारोपण

हरेला पखवाड़े के तहत वन चेतना पार्क जखोली मे क्षेत्रपंचायत प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने जनप्रतिनिधियों के साथ मिल कर किया वृक्षारोपण,
खबर शेयर करें:

 रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।

हरेला पखवाड़े के तहत वन चेतना पार्क जखोली मे क्षेत्रपंचायत प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने जनप्रतिनिधियों के साथ मिल कर किया वृक्षारोपण

जखोली। विकासखण्ड मुख्यालय के वन चेतना पार्क जखोली में हरेला पखवाड़े के तहत क्षेत्र पंचायत प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों,वन विभाग व विभिन्न गांवों की महिला मंगल दल एवं विकासखण्ड के अधिकारी कर्मचारियों के साथ विभिन्न प्रजातियों के पौधौं का रोपण किया है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हरेला प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्द्धन का पर्व है। इस मौके पर क्षेत्र में सामाजिक संगठनों, संस्थाओं एवं विभागों के माध्यम से व्यापक स्तर पर पौधरोपण किया जाएगा। 

    प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने कहा कि जल संरक्षण एवं जल धाराओं के पुनर्जीवन की दिशा में भी क्षेत्र में अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। हरेला पर्व पर उन्होंने जल संरक्षण और संवर्द्धन के लिए सभी को आगे आने का आह्वान किया है। विकासखण्ड व वन विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में 200 पौधे रोपे गए। उन्होंने कहा कि विकासखण्ड़ की प्रत्येक ग्राम पंचायत को 200 विभिन्न प्रजातियों के पौधे वृक्षारोपण के लिए ब्लाक की ओर से दिए जाने हैं, जिन्हें अलग-अलग हिस्सों में कई हेक्टेयर भूमि पर पौधे रोपने का लक्ष्य रखा है। इसमें अधिक से अधिक संख्या में फलदार पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसके अलावा गांवों में भी बंजर भूमि पर पौधे रोपे जाएंगे। प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने कहा कि यह अभियान 15 अगस्त तक चलेगा। उन्होंने सभी से रोपित पौधौं का संरक्षण करने का संकल्प लेने का आह्वान किया है। 

   इस अवसर पर कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष सुरेंद्र सकलानी, उपजिलाधिकारी परमानन्द राम, खण्ड विकास अधिकारी दिनेश मैठाणी, रेंजर राजेश लोहनी, पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष महावीर पंवार, प्रधान शीला भण्डारी, प्रधान लखपति देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेश्वरी देवी, विनोद मंमगाई, उद्यान अधिकारी विक्रम राणा, कुलदीप सिंह, मुकेश भट्ट, स.अ भगवती भट्ट, ममंद अध्यक्ष मकानी देवी, कंचन भण्डारी सहित कई महिलाएं व अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कुलदीप बर्तवाल ने किया है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->