रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।
गोर्ती-उरोली मोटर मार्ग भूस्खलन के चलते इजरा गावँ के आवासीय भवनो को भारी खतरा।
लगातार बारिश के चलते मकानो के ऊपर गिर रहा है मोटर मार्ग का मलवा, जन होने की बनी है भारी आंशका।
जखोली- विकासखंड जखोली के अन्तर्गत गोर्ती-उरोली मोटर मार्ग पर लगातार भारी बारिश के कारण सड़क मार्ग पर भूस्खलन के चलते मोटर मार्ग के नीचे बने लोगो के आवासीय भवनो को भारी खतरा पैदा हो गया है।
आपको बता दे कि उरोली मोटर मार्ग पर सड़क निर्माण के चलते इजरा गाँव मे सड़क के ऊपर से लगातार भारी मलवा आ रहा है,यह मलवा सड़क निर्माण के समय से आ रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार को इस भूस्खलन वाली जगह पर सुरक्षादीवार लगाने की भी बात कही गयी थी लेकिन ठेकेदार ने एक नही सुनी, साथ ही ग्राम प्रधान संजय राणा ने इस सम्बन्ध मे अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई जखोली को भी लिखित रुप मे अवगत कराया था लेकिन विभाग ने एक न सुनी।
इजरा गाँव जहाँ सड़क के ऊपर से भूस्खलन हो रहा है उसके ठीक नीचे भानू प्रसाद मंमगाई, आचार्य शिव प्रसाद मंमगाई, पारेश्वर दत्त मंमगाई, राकेश दत्त मंमगाई व गिरीश दत्त मंमगाई इन 6 परिवारो के आवासीय भवन स्थित है बारिश का सिलसिला अगर इसी प्रकार लगातार जारी रहा तो इन लोगो के आवासीय भवनो को ऊपर से भारी मलवाआ आने से खतरा पैदा हो सकता है।
ज्ञात हो कि इन परिवारो ने आज से छः माह पूर्व इस बावत अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई जखोली को मौका मुआयना करने हेतू एक बार प्रार्थी पत्र भी सौंपा था जिसमे की निरीक्षण के आदेश भी अवर अभियंता को दिये गये थे लेकिन अभी तक विभाग ने इस सम्बन्ध मे कोई कार्यवाही नही की और आज आलम यह है कि 3 दिन पूर्व से लगातार ऊपर भारी स्लाईडिंग के चलते सारा मलवा मकानो के ऊपर आ रहा है।
पीड़ित परिवारो का कहना है कि अगर सड़क के मलवे के चलते अगर कोई अनहोनी होती है तो उसकी सारी जिम्मेदारी सम्बन्धित विभाग व शासन प्रशासन की होगी।