रामरतन पवांर/जखोली
ग्राम पंचायत कुरछोला मे अज्ञात बिमारी के चलते काश्तकारों के दर्जनों पशुओं की मौत, कई पशु बीमार।
ग्राम प्रधान ने कई बार पशुपालन विभाग को किया अवगत लेकिन नही ले रहा सुध।
ग्राम प्रधान ने दी पशुपालन विभाग को चैतावनी, अगर गांव मे नही भेजी गयी डाक्टरों की टीम तो होंगे गम्भीर परिणाम।
जखोली- विकसखंड जखोली के अन्तर्गत दर्जनो. गाँवो मे लगातार अज्ञात बीमारी का प्रकोप जारी है । इस आज्ञात बिमारी से काश्तकारों के कई पशु मर चुके है और दर्जनों की तादाद मे बीमार की हालात मे पड़े हुए है।
ज्ञात हो कि जखोली के ग्राम पंचायत कुरछोला मे बिमारी के चलते पशुओं का मरना लगातार जारी है, सूचना के मुताबिक ग्राम पंचायत कुरछोला मे दरमियान सिह पवांर की एक भैस और एक बैल मर चुका है, साथ ही विजय सिह पवांर के एक बैल और एक गाय बीमारी के चलते मर चुकी है, गम्भीर सिह पवांर की एक ब्याही भैस सहित एक बैल भी इस बिमारी की भेंट चढ गया। इसके अलावा गाँव मे अभी भी काफी संख्या मे काश्तकारों के पशु बिमार हैं जिसमे से कुछ मरने की कगार पर है।
ग्राम पंचायत कुरछोला के प्रधान मनीष सिह पवांर ने बताया कि मेरे द्वारा कई बार पशुपालन विभाग को इस बावत अवगत कराया जा चुका है लेकिन विभाग सुनने को तैयार नही है,आज तक डाक्टर तो दूर की बात कोई फार्मेसिस्ट गाँव मे देखने तक नही आया, इस बारे पशुचिकित्साधिकारी को भी अवगत कराय गया है लेकिन उनके द्वारा भी टीम भेजने का आश्वासन ही दिया गया लेकिन आज दिवस तक गांव मे पशुओं के इलाज हेतू को ठोस कदम नही उठाया जो कि बड़े खेद का विषय है।
ग्राम प्रधान ने आक्रोश जताया है कि विभागीय कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा जनप्रतिनिधियों का कहना न मानना उनकी तोहीम करना है, क्या जिले मे बैठे अधिकारी इतने निरंकुश हो चुके है कि ये जनता व जनप्रतिनिधियों की बात सुनने को राजी नही। उन्होंने शासन प्रशासन से यथाशीघ्र गाँव मे भेजने की माँग की प्रधान ने ये भी कहा कि अगर पशुपालन विभाग ने गाँव मे बिमार पशुओं के इलाज हेतू टीम नही भेजी तो इसके गंभीर परिणाम होंगे।



