तेज रफ्तार से चल रही बारातियों से भरी बस सड़क किनारे पैराफिट तोड़कर हवा में झूल गयी

तेज रफ्तार से चल रही बारातियों से भरी बस सड़क किनारे पैराफिट तोड़कर हवा में झूल गयी,
खबर शेयर करें:

 तेज रफ्तार से चल रही बारातियों से भरी बस सड़क किनारे पैराफिट तोड़कर हवा में झूल गयी।

दुर्घटना घनसाली- मयाली मोटरमार्ग के सरपोली गावँ के पास बारातियों से भरी बस के पैराफिट तोड़कर हवा में झूलने से हुई।

सभी लोग सुरक्षित किसी को कोई चोट नही आई है, दुर्घटना का कारण बस का तेज गति से चलना बताया जा रहा है।

बस का एक टायर सड़क से बाहर होने से बरातियों में चीख-पुकार मच गई। गनीमत रही कि किसी भी बराती को चोट नहीं आई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस काफी तेज रफ्तार से चलाई जा रही थी।

जनपद रुद्रप्रयाग के सेमा गांव (स्यालसू) भरदार से बरात लेकर भिलंगना ब्लाक में पट्टी ग्यारहगांव हिंदाव के करखेड़ी गांव जा रही बस जो कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज रफ्तार में थी। बारातियों से भरी बस सरपोली के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पैरापिट को तोड़ते हुए हवा में झूलने लगी।

बस का अगला टायर हवा में झूलता देख बारातियों की सांस थम सी गयी और घटना का खोफ सबके चेहरे पर था।  बस में सवार 30 बरातियों में चीख-पुकार मच गई। परिचालक ने कुशलतापूर्वक बरातियों को विकट परिस्थितियों में आपातकालीन द्वार से बाहर निकाला तो बस सवार बारातियों ने राहत की सांस ली। इस हादसे में किसी को भी चोट नहीं लगी हैं। 

 थानाध्यक्ष राजेश बिष्ट ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बरातियों को दूसरी बस से करखेड़ी भेजा।

उन्होंने कहा कि बस चालक जितेंद्र सिंह नेगी पुत्र रणवीर सिंह निवासी कोटद्वार को मेडिकल कराया गया है। तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

पहाड़ में हो रही सडक दुर्घटनाओं का अधिकतर कारण तेज रफ्तार के साथ मोबाइल से बात करते समय वाहन चलाना, नशा करके वाहन चलाना है जबकि तकनीकी रूप खराबी के कारण 1 फीसदी ही हादसों की संख्या होती होगी। अधिकतर वाहन दुर्घटना मानवीय भूल ओर लापरवाही के चलते होती हैं। पहाड़ में होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने में हम सभी का सहयोग आवश्यक है ओर यह हमारा कर्तव्य भी है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->