एफआईआर दर्ज होने के बाद छात्रा से अश्लील बात करने वाला प्रोफेसर सस्पेंड।
टीडी महाविद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा प्राचीन इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ प्रदीप सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है।
जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध टीडी कॉलेज के प्रोफ़ेसर द्वारा छात्रा से अश्लील बातें करने का विडीओ शोशियल मिडिया पर वायरल होने के बाद महाविद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा सस्पेंड कर दिया गया है। निलंबित किए गए प्रोफेसर के खिलाफ पहले ही एफआईआर दर्ज हो चुकी है। आरोपी प्रोफेसर ने छात्रा के साथ अश्लील बातें की थी जिसका वीडियो वायरल होने के बाद महाविद्यालय के छात्र नेताओं ने हंगामा भी किया था। यह मामला राजनीति के गलियारों सहित आम आदमी तक को झकझोरने वाला मामला रहा जिसने पूर्वांचल सहित समस्त देश में आक्रोश की ज्वाला भड़कायी।
पूर्वांचल के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय पूर्वांचल यूनिवर्सिटी से संबंध टीडी महाविद्यालय के प्राचीन इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ प्रदीप सिंह को महाविद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा निलंबित कर दिया गया है। आज सस्पेंड किए गए डॉ प्रदीप सिंह के खिलाफ शनिवार को लाइन बाजार पुलिस के द्वारा दो धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले की प्राथमिकी टीडी कालेज चौकी के सिपाही के द्वारा वीडियो क्लिप के आधार पर थाने में तहरीर देकर प्राथमिक सूचना दर्ज करवाई गयी थी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महिला विंग की सदस्यों ने प्राचार्य डॉ आलोक सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए शिक्षक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा शिक्षक को निलंबित क्र लिया गया।
टीडी कॉलेज के प्रोफेसर डॉ प्रदीप सिंह के खिलाफ महाविद्यालय की एक छात्रा से अश्लील बातें करने का गंभीर सोशियल मिडिया पर विडिओ वायरल होने के बाद आरोप लगा है। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि पीड़ित छात्रा अभी सामने नहीं आई है जिसके साथ अश्लील बात करने का शिक्षक का वीडियो वायरल हो रहा है। माना जा रहा है कि लोक लिहाज और कानूनी लफडे के लिहाज से छात्रा भूमिगत हो गई है। ऐसी घटनाएं समाज को अपनी संस्कृति में आ रहे कुछ असमाजिक तत्वों के कारण झेल रहा है।