दर्दनाक दुर्घटना- होल्टा नेलचामी के एक ही परिवार के कार दुर्घटना मे मारे गये पाँचो की दर्दनाक मौत से पूरे गांव मे फैला है मातम

होल्टा नेलचामी के एक ही परिवार के कार दुर्घटना मे मारे गये पाँचो की दर्दनाक मौत से पूरे गांव मे फैला है मातम।
खबर शेयर करें:

 रामरतन पवांर / गढ़वाल ब्यूरो।

होल्टा नेलचामी के एक ही परिवार के कार दुर्घटना मे मारे गये पाँचो की दर्दनाक मौत से पूरे गांव मे फैला है मातम।

घनसाली-भिलंगना विकासखंड के अन्तर्गत सेन्दुल, पटूड़ गांव मोटर मार्ग पर हुई वाहन दुर्घटना से एक ही परिवार के पाँच लोगो की घटना स्थल ही दर्दनाक मौत हो गयी थी, इस दुर्घटना मे. मारे गये पाँचों लोग होल्टा(नेलचामी) के मूल निवासी थे इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र सहित होल्टा गांव मे मातम पसरा हुआ है।

घटना की खबर सुनकर परिवार भी घटना पर पर इस आश लेकर पहुंचे थे कि कहीं न कही कोई जिन्दा होगा लेकिन ऊपर वाले को कुछ और ही मंजूर था।

आपको बता दे कि दुर्घटना मे मृत लोग जिस गांव मे सातंवना देने गये थे आज उसी के गांव मे मातम छाया हुआ है।

शुक्रवार को होल्टा गांव का गबर सिह अपनी पत्नी बवली देवी, भाभी उर्मिला देवी, सोना देवी और तुलसी देवी को लेकर भाई की बहु के पिता मृत्यु हो जाने पर राजगाँव उनके घर सांत्वना देने गये थे, जब दोपहर के बाद ये लोग वाहन से अपने घर वापस होल्टा जा रहे थे तो कार को बैक करते समय वह अनियंत्रित होकर गहरी खाई मे जा गिरी जहां देखते ही देखते कार व कार मे सवार सभी के चिंथड़े चिंथड़े उड़ गये। कार की दुर्घटना होने की खबर सुनकर लोग घटना स्थल पर पहुंचे लेकिन तब तक सब कुछ खत्म हो चुका था।

अपनो को जिन्दा रखने की आश संजोए होल्टा गांव के मृतको के परिजन भी राजगाँव के समीप दुर्घटना स्थल पर पहुंचे लेकिन कोई जिन्दा तो नही मिला, मगर पाँचो की लाश देखकर वो सुधबुध खो बैठे। अपने बीच हँसते, खेलते परिवार के पाँचो लोगो की इस दर्दनाक मौत से अभी तक होल्टा गांव मे चुल्हा तक नही जला। वही आपसी रिशेतेदारी में एक समधी व चार समधीन के मौत के शोक मे बहू के मायके मे शोक की लहर पसरी है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->