SBI मयाली में कनेक्टविटी की समस्या के चलते लोगों की परेशानी बढ़ी

मुख्य बाजार मयाली मे स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा मे गायब रहती है कनेक्टिविटी, कनेक्टिविटी न होने से दूर दराज से आये लोग रहते हैं परेशान, बिना पैस
खबर शेयर करें:

 रामरतन पवांर /गढ़वाल ब्यूरो।

मुख्य बाजार मयाली मे स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा मे गायब रहती है कनेक्टिविटी।



कनेक्टिविटी न होने से दूर दराज से आये लोग रहते हैं परेशान, बिना पैसे लिए लौट जाते हैं बैंरंग।

इतना सब कुछ होने के बावजूद बैंक प्रशासन सोया है कुम्भकर्णी नींद।

जखोली- मुख्य बाजार मयाली मे स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा मे विगत एक हप्ते से कनेक्टिविटी न होने के कारण बैंक ग्राहको को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

वर्तमान समय मे बैंक शाखा से लगभग जखोली ब्लाक के 50 से ऊपर गांव जुड़े हुए हैं एक दिन मे बैंक मे लाखो रू का लेन देन होता है, आपको बता दे कि मयाली बाजार मे स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा मे आये दिन कनेक्टिविटी न होने के कारण बैंक मे लेन देन करने आये ग्राहको को खाली हाथ वापस जाना पड़ता है, बड़ी मकसद के बाद कई लोग दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रो से पैदल व वाहनो के माध्यम से मयाली बाजार आते हैं। लेकिन बैंक खुलते ही ग्राहक जब बैंक के अन्दर प्रवेश करते है है तो पता चलता है कि बैंक मे कनेक्टिविटी नही है तो यह देखकर लोग हैरान हो जाते।

  आजकल शादी विवाह का दौर भी चल है जिस कारण से लोगों को रूपये की सख्त जरूरत होती है लेकिन जब बैंक मे कनेक्टिविटी नही होती है तो लोगो को निराश होकर खाली हाथ वापस अपने घरो को लौटना पडता है आखिर सवाल इस बात का है कि बैंक प्रशासन कब कनेक्टिविटी को सुधारने का काम करेगा, कब लोगो को उचित सुविधा देगा।

इस प्रकार बार बार कनेक्टिविटी का रहना बैंक पर सवालियां निशान उठना तो लाजमी है।

सवाल इस बात का भी है कि बैंकों मे कनेक्टिविटी न चलने के बाबत क्या क्षेत्रीय कार्यालय मे बैठे अधिकारी अनजान बैठे हुए है या जान बुझकर कुम्भकर्णी नींद सो रखे है, आखिर कब तक बैंक प्रशासन जनता सवालों के घेरे मे घिरती रहेगी, सरकार ने जनता को हर सरकारी प्रतिष्ठानों मे उचित व्यवस्था व सहुलियत देने का डंका तो पीट दिया, लेकिन इस व्यवस्था पर लोगो को बेवकूफ भी बनाया गया।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->