युवती ने पंखे से लटककर लगाया मोत को गले।

लोक निमार्ण विभाग मे पूर्व मे अवर अभियंता के पद पर कार्यरत 32 वर्षीय प्रियंका राणा पुत्री शीशपाल सिह राणा ने पोखरी-हापला मोटर पर स्थित अपने निवास स्थ
खबर शेयर करें:

 रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।

पोखरी के लोक निर्माण विभाग मे पूर्व मे अवर अभियंता के पद पर तैनात प्रियंका राणा ने पंखे मे लटक कर लगाया मौत को गले।

चमोली-जनपद चमोली के पोखरी  लोक निमार्ण विभाग मे पूर्व मे अवर अभियंता के पद पर कार्यरत  32 वर्षीय प्रियंका राणा पुत्री शीशपाल सिह राणा ने पोखरी-हापला मोटर पर स्थित अपने निवास स्थान विनायक धार घर के अन्दर पंखे मे फंदा डालकर मौत को गले लगा लिया।

घटना की खबर सुनकर नायब तहसीलदार हरीशचंद्र पाण्डेय, राजस्व उपनिरीक्षक विजयपाल सिह गुसांई व एस आई शिवदत्त जमलोकी ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का मौका मुयाना किया, मौके पर उन्होंने ने देखा कि प्रियंका राणा का शव पंखे मे झूल रहा है,तत्पश्चात टीम मामले की जाँच मे जुट गयी।

नायबतहसीलदार हरीशचंद्र पाण्डेय के मुताबिक मृतका प्रियंका राणा के पति के  कुलदीप राणा व अन्य ससुराल पक्ष के आ जाने के बाद ही शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए कर्णप्रयाग चिकित्सालय भेजा गया । नायबतहसीलदार ने बताया कि अभी मृतका का भाई नही पहुंचा है और लाश को कमरे मे ही रखा गया है,और मृतका के पति व परिवार वालो का इन्तजार किया जा रहा,उन लोगो के पहुचँने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जायेगी।

एस आई शिव प्रसाद जमलोकी ने बताया कि प्रियंका राणा की मौत का पता उसके पोस्टमार्टम होने के ही बाद ही चलेगा। अभी तो मामला प्रथमदृष्टया आत्महत्या का प्रतीत होता है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->