मूलभूत समस्याओं को लेकर छात्रसंघ के प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्रीय विधायक व जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग को सौपा 9 सूत्रीय माँगपत्र

राजकीय महाविद्यालय जखोली की मूलभूत समस्याओं को लेकर छात्रसंघ के प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्रीय विधायक व जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग को सौपा 9 सूत्रीय माँगपत्र
खबर शेयर करें:

 रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो

राजकीय महाविद्यालय जखोली की मूलभूत समस्याओं को लेकर छात्रसंघ के प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्रीय विधायक व जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग को सौपा 9 सूत्रीय माँगपत्र।

जखोली-राजकीय महाविद्यालय जखोली की मूलभूत समस्याओं को लेकर आज छात्र संघ के प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्रीय विधायक भरत सिह चौधरी से मुलाकात की प्रतिनिधिमंडल ने विधायक को दिये ज्ञापन मे कक्षा है कि राजकीय महाविद्यालय की स्थापना वर्ष 2001 मे हो गयी थीबलेकिन आज महाविद्यालय की स्थापना हुए लगभग 22 साल का समय गुजर गया मगर तब से लेकर और अब तक समस्या जस की तस बनी हुई हैं।उन्होंने कहा कि विद्यालय मे 300 छात्र/छात्राये अध्यनरत है,लेकिन सरकार ने छात्रो के हित के लिए कोई कार्य नही किया, जबकि इस कालेज की समस्याओं के जखोली महाविद्यालय के छात्रसंघ पदाधिकारी समस्या के समाधान के लिए इससे पूर्व शासन/प्रशासन को लिखित रुप मे अवगत करा चुके हैं लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नही की गयी।

1 -छात्रो की माँग है कि कालेज मे 

हिन्दी, भूगोल, अर्थशास्त्र,समाज शास्त्र, इतिहास, अंग्रेजी की स्वीकृति दी जाय।

2-महाविद्यालय मे मैदान का समतलीकरण।

3- सास्कृतिक कार्यक्रम के लिए

सांस्कृतिक हाल का निर्माण किया जाय।

4- शैक्षणिक भवन मे पानी की स्वच्छता के लिए वाटर फ्यूरीफायर की व्यवस्था ।

5- महाविद्यालय मे गेट निर्माण।

6- परिसर मे घेरबाड़ करना।

7- कालेज परिसर मे सोलर लाईट की व्यवस्था।

8- भवन पर की पुताई।

9- तथा कालेज मे छात्र/छात्रो के लिए अलग से बैठक भवन का निर्माण किये जाने के सम्बन्ध मे 9 सूत्रीय माँग पत्र दिया।

साथ ही जिलाधिकारी से भेंट कर प्रतिनिधिमंडल ने कालेज की समस्याओं को लेकर ज्ञापन प्रेषित किया।

ज्ञापन देने वालो मे से छात्र संघ उपाध्यक्ष मोहित, सह सचिव कुमारी सिमरन पवांर, कोषाध्यक्ष सिमरन, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि अंबुज कुमार व कार्यकारिणी सदस्य हिमांशु आदि शामिल थे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->