पुलिस की तत्परता व सूझबूझ से, घर से नाराज होकर गयी महिला को किया परिजनों के सुपुर्द

पुलिस की तत्परता व सूझबूझ से, घर से नाराज होकर गयी महिला को किया परिजनों के सुपुर्द। एक दिन पूर्व महिला अपने घरवालों से नाराज होकर निकल गयी थी घर से
खबर शेयर करें:

 रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।

"बिछडों को अपनों से मिलाती चमोली पुलिस"



चमोली पुलिस की तत्परता व सूझबूझ से, घर से नाराज होकर गयी महिला को किया परिजनों के सुपुर्द।

एक दिन पूर्व महिला अपने घरवालों से नाराज होकर निकल गयी थी घर से।

चमोली- दिनांक 06.04.23 को चौकी मायथान थाना गैरसैण को स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दी गयी की एक महिला मायथान बाजार में परेशान होकर घूम रही है। उक्त सूचना पर चौकी मायथान में नियुक्त पुलिस कर्मियों द्वारा तत्परता देखते हुए तत्काल महिला से संपर्क कर उसे सांत्वना देते हुए उसकी समस्या के बारे में पूछा तो महिला द्वारा बताया गया की उसका नाम विनीता देवी पत्नी मोहन राम, निवासी-ग्राम मलेथा डोली थाना थलीसैंण जनपद पौड़ी गढ़वाल है तथा वह घर से नाराज होकर यहां आयी है।  

    पुलिस कर्मियों द्वारा तत्काल महिला के परिजनों से संपर्क कर उन्हें चौकी बुलाया गया जहां उक्त महिला को सकुशल परिजनों सुपुर्द किया गया।  परिजनों द्वारा बताया कि विनीता दिनांक 05/04/23 को घर से नाराज हो कर चली गई थी उनके द्वारा विनीता की काफी खोजबीन की गई किंतु उनका कोई पता नहीं चल पाया। परिजनों द्वारा पुलिस की त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए चमोली पुलिस का धन्यवाद किया।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->