कुरछोला के ग्रामीणों को बार बार विद्युत लाईन खराब होने से कई दिनो तक रहना पड़ता है अन्धेरे मे

कुरछोला के ग्रामीणों को बार बार विद्युत लाईन खराब होने से कई दिनो तक रहना पड़ता है अन्धेरे मे। थापला, भणगा गांव होते हुए गुजरती है ये हाईटेंशन लाईन हव
खबर शेयर करें:

 रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।

कुरछोला के ग्रामीणों को बार बार विद्युत लाईन खराब होने से कई दिनो तक रहना पड़ता है अन्धेरे मे।

थापला, भणगा गांव होते हुए गुजरती है ये हाईटेंशन लाईन हवा चलने पर अक्सर लाईन हो जाती है बंद।

विद्युत वितरण उप खण्ड जखोली में लगातार शट डाउन होने से विद्युत समस्या से हर दिन लघु उद्योग और उपभोक्ता परेशान।

विकासखंड जखोली के ग्राम पंचायत कुरछोला मे विगत चार-पांच सालों से विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते बिजली की भारी समस्या बनी हुई है। जानकारी के लिए आपको बता दे कि यह  विद्युत लाईन थापला, भणगा होते हुए नाग, धारकोट से और कुरछोला गांव   जाती है।जो कि मुख्य लाईन है।बार बार हवा होने पर लाईट चली जातीय है जिस कारण से ना,धारकोट  कुरछोला गांव के लोगो को कई दिनो तक अन्धेरे मे ही रहना पड़ता है। 

   हालत ये है कि आजकल बच्चों की बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं और बार बार लाईन के हिलने लाईट का चले जाना आखिर कब तक ग्रामीण झेलते रहेगें वही कुरछोला के प्रधान मनीष सिह पवांर  ने बताया कि ग्रामीण 10 सालो से विद्युत लाईन को अलग से लगाये जाने की माँग कर रहे है। जब कि आज भी जो कुरछोला मे 11000 वाली हाईटेंशन लाईन है उस लाईन मे तारे झूल रही है, जिस सम्बन्ध मे बीडीसी बैठक के माध्यम से विधुत विभाग को प्रस्ताव भी दे चुके है। यही ही नही मौखिक रुप से भी सूचित किया जा चुका लेकिन विधुत विभाग के अधिकारियों के कानो मे जूं तक नही रेंग रहा है। 

    आखिर अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से क्यों दूरी बनाये हुए है, क्या अधिकारियों को सरकार वेतन नही दे ती है, वही ग्राम प्रधान मनीष पवांर ,सामाजिक कार्यकर्ता राकेश पवांर, विजय सिह पवांर, कमल सिह बिष्ट आदि ने चेतावनी दी है कि अगर विभाग ने  विधुत लाईन को ठीक नही किया तो मजबूरन हमे आंदोलन करने मे मजबूर होना पड़ेगा।

उपखण्ड जखोली से भी लगातार विद्युत समस्या बनी हुई है दिन के समय लगातार शट डाउन से छोटे लघु उद्योग और कार्यालयों के कार्य बाधित हो रहे हैं। यदि उपखण्ड जखोली में इतनी दिक्कत हैं तो पहले जैसी स्थिति जिसमे तीन फीडर काम करते थे को दो फीडर में ही क्यों रखा गया है। विद्युत विभाग अपनी कमियों को कब दूर करेगा जबकि इनका जबाब हर समय फॉल्ट आ गया होता है क्या इस फॉल्ट कारण विद्युत विभाग नही है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->