विद्युत वितरण उपखण्ड जखोली की लापरवाही से विद्युत व्यवस्था बदहाल

विगत फरवरी माह से विद्युत व्यवस्था चल रही भगवान भरोसे। तकनीकि कार्मिकों के बदले किये गए हैं कामचलाऊ लाइनमैनों की भर्ती। विभागीय ठेकेदार के कार्मिको
खबर शेयर करें:

विद्युत वितरण उपखण्ड जखोली की लापरवाही से विद्युत व्यवस्था बदहाल।

विगत फरवरी माह से विद्युत व्यवस्था चल रही भगवान भरोसे।

तकनीकि कार्मिकों के बदले की गई है  कामचलाऊ लाइनमैनों की भर्ती। विभागीय ठेकेदार के कार्मिकों के भरोसे चल रही आवश्यक सेवा।

विद्युत वितरण उपखण्ड जखोली जनपद रुद्रप्रयाग की विद्युत वितरण व्यवस्था से उपभोक्ताओं की परेशानी का मुख्य कारण विभागीय ठेकेदार से लाइनमैनों की भर्ती होना है। दिनभर में औसतन (15 से से 16 घण्टे जिसमें रात्रि के समय कोई कटौती नही हो रही) ही विद्युत सप्लाई आने से उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

एक तरफ सरकार का ध्यान लघु उद्योगों को बढ़ावा देना है दूसरी तरफ विभागीय लापरवाही ओर तानाशाही के चलते विद्युत व्यवस्था चरमराई हुई है। विद्युत व्यवस्था को सुधारने में विद्युत विभाग ही रुचि नही ले रहा क्योंकि विभाग ठेकेदारों के भरोसे चल रहा है। 

विचारणीय प्रश्न है कि तकनीकी विभाग होने के बाद भी विभाग की रीढ़ समझे जाने वाले लाइनमैन तकनीकी न होकर कामचलाऊ है अर्थात जिसे खम्भे पर चढ़ना उतरना आये वो लाइनमैन बन गया। क्या ऐसे ही चलेगा विभाग या कुछ कुम्भकर्णी नींद से जागेगा विद्युत विभाग।

एक तरफ क्षेत्र में व्यवस्थाओं के विकास के लिए 33 केवी का कंट्रोल रूम जखोली में स्थापित किया गया है पर विद्युत लाइन में फॉल्ट आने पर पूरे क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था शट डाउन के चलते प्रभावित हो रही है। पूर्व में तीन फीडर काम कर रहे थे जो कि आज स्थिति यह है कि चिरबिटिया फीडर सही काम कर रहा है पर अन्य दो फीडर जो  बांगर क्षेत्र और बरसीर क्षेत्र को एक ही फीडर से जोड़ा गया है।

क्या ऐसी व्यवस्था नही बन सकती कि लाइन में फॉल्ट आने पर अलग लाइन पर विद्युत व्यवस्था को बहाल रखा जा सके। विद्युत बिलों में बढ़ोतरी कैसे होगी यह विभाग सही से आंकलन कर रहा है पर जिस विद्युत को प्रयोग करके उपभोक्ता बिल के माध्यम से विभाग को धनराशि देते हैं जाहिर तौर पर स्पष्ट है कि विद्युत व्यवस्था सही न होने के कारण खपत कम हो रही है जिससे विभाग को कम धनराशि प्राप्त हो रही होगी। यह कबतक चलेगा जिम्मेदार को जिम्मेदारी लेनी होगी।



खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->