शान्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान मे समाज मे फैल रही नशे की प्रवृत्ति के चलते निकाली गयी पदयात्रा

शान्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान मे समाज मे फैल रही नशे की प्रवृत्ति के चलते निकाली गयी पदयात्रा,जनजागरुकता अभियान के तहत शहरों, गाँवो तक समाज मे फ
खबर शेयर करें:

 रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।

शान्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान मे समाज मे फैल रही नशे की प्रवृत्ति के चलते निकाली गयी पदयात्रा। 

जनजागरुकता अभियान के तहत शहरों, गाँवो तक समाज मे फैल रहे शराब प्रचलन को बंद करने का दिया जा रहा है संदेश।

जखोली-शान्तिकुंज हरिद्वार गायत्री परिवार द्वारा शादी व्याह सहित अन्य मांगलिक, धार्मिक कार्यो मे भोजन की आदि की बर्बादी रोकने के लिए पूरे प्रदेश मे जन जागरूकता अभियान की शूरुआत की है, इस अभियान के तहत करीब 15 से 20 लोगो का जत्था गाँव-गाँव शहर-शहर मे जाकर आम जनमानस को जागरूक कर रहे हैं।

   यह जत्था आज घनसाली से चिरबटिया, बुढ़ना, अमकोटी, मयाली होते होते हुए रात्री विश्राम बसुकेदार मे करेगा। साथ ही पद यात्रा के दौरान आम जनता को समाज मे फैल रही कुरीतियों को समाप्त करने का संदेश भी दे रहे है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि गायत्री परिवार शान्तिकुंज हरिद्वार के द्वारा वर्तमान समय मे समाज के अन्दर तेजी से फैल रहे नशे के प्रचलन से आज पूरा समाज कुठिंत हो चुका है। वर्तमान समय मे बढ़ते नशे की प्रवृत्ति ने सारे नौजवान की जिन्दगी मे जहर घोल दिया है।

शराब, गुटका, बीड़ी, सिगरेट पीने की वजह से होनी वाली कई प्राण घातक बिमारियो ने भंयकर रूप ले लिया है। वही जत्थे का प्रतिनिधित्व करने वाले बी डी मैखुरी ने संयुक्त बयान मे बताया कि हमारी टीम का मुख्य मकसद गाँवो को आदर्श गावँ बनाना है।

उन्होंने कहा कि आज पूरा नशा पूरे समाज मे केन्सर जैसी घातक बिमारी बन चुकी है हमारा  जनजागरुकता कार्यक्रम प्रारम्भ करने का अगला उद्देश्य ये भी है कि हर समाज के हर वर्ग की महिलाओं इससे जागरूक करना, ताकि वो इस अभियान को हिस्सा बने और नशामुक्ति के लिए बड़े बडे आन्दोलन करके समाज सुधारक का काम करे ।

उन्होंने गौ वंश मे भी वृद्धि करने की बात कही ताकि हमारे उतराखंड मे दूध, घी का उत्पादन हो पलायन पर रोक लगे और हम अपनी खेती बाड़ी पर विशेष ध्यान दे सके।

इस जनजागरुकता अभियान मे डी सी मैखुरी, जी एस फरस्वाण, मदन मोहन भंडारी, एन एस नेगी, निर्मला वधाणी, लता ठाकरे, वी पी वधाणी, राजीव गौड़ सहित 26 लोग शामिल थे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->