रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।
सहसपुर थाना के अन्तर्गत एक ही परिवार के तीन सदस्यों की संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत।
जहर खाने से हुई, बताई जा रही है तीनो की मौत।
देहरादून-सहसपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत जस्सोवाला गाँव मे एक ही घर मे तीन व्यक्तियो की एक ही साथ मौत हो जाने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि दोनो बेटो सहित माँ ने जहर खा लिया है। जिस महिला ने अपने दोनो बेटो को जहर दिया है।
मृतक महिला की उम्र 32 साल और एक बेटा जिसकी उम्र 12 साल व दूसरे बेटे की उम्र 7 साल बतायी जा रही है। घटना सोमवार की बताई जा रही। महिला का पति इन्द्रपाल सेलाकुई स्थिति किसी कम्पनी मे नौकरी करता है, जब वह रोज की तरह वह काम से अपने घर लौट आया तो उसे घर का दरवाजा बंद मिला, आवाज लगाने के बाद भी जब अंदर से कोई आवाज नही आयी तो इन्द्रपाल ने आनन फानन मे मे दरवाजे की कुण्डी तोड़कर अंदर गया। जब उसने देखा तो तीनों लोग बेसुध पड़े थे।
इन्द्रपाल का परिवार मूल रूप से उत्तरप्रदेश के भदोही क्षेत्र का रहने वाला है और परिवार सहित देहरादून मे रहता था। घटना की सूचना मिलते ही तुरन्त बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तीनो शवो को कब्जे. मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया । पुलिस इन तीनों की मोत जहर खाने से मान रही है।