रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।
----------------------------------------
नागेन्द्र इटंर कालेज बजीरा मे बारहवीं के छात्र-छात्राओं को दी गयी विदाई।
छात्र-छात्राओं को विद्यालय परिसर मे प्रधानाचार्य शिव सिह रावत व ज्योति गुसाई ने पुष्ष व तिलक लगा कर दी विदाई।
जखोली । विकासखण्ड जखोली के नागेन्द्र इंका बजीरा विद्यालय परिसर में मंगलवार को समारोह आयोजित कर बारहवीं के छात्र छात्राओं को विदाई दी गई। विदाई समारोह का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य शिव सिंह रावत व ज्योति गुसाईं ने विदाई ले रहे छात्र छात्राओं का तिलक लगाकर व पुष्प वर्षा कर किया है।
विदाई समारोह में बारहवीं के कई छात्र छात्राओं ने अपने स्कूली सफर व अध्यापक अध्यापिकाओं की मिमिक्री के साथ ही अन्य अनुभव साझा किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य शिव सिंह रावत ने बच्चों को बताया कि आगमन और विदाई प्रकृति का नियम है। हम उसी का अनुकरण करते हैं। विदाई ले रहे विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इण्टर की परीक्षा जीवन की सबसे कठिन परीक्षा में से एक है। इसकी तैयारी पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी सफलता का कोई शॉर्टकट फार्मूला नहीं है। हमेशा लगन, मेहनत और ईमानदारी से ही हम अपने मुकाम को पा सकते हैं।
इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने गुब्बारा प्रतियोगिता के साथ ही रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी हैं। प्रधानाचार्य शिव सिंह रावत ने सभी छात्र छात्राओं को विदाई पत्र भेंट किया है।
कार्यक्रम में विद्यालय के उप प्रधानाचार्य रतनमणी काला, शूरवीर सिंह राणा, बीरेंद्र सिंह राणा, शोवेन्द्र शाह, राजेन्द्र सिंह राणा, भरत सिंह चौहान, पंकज सेमवाल, प्रीति बिष्ट, गौतम भट्ट, उत्तमा देवी, ज्योति गुसाईं, योगेश उनियाल, देवेंद्र चौहान, सतीश राणा आदि ने भी बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं है, मेहनत से ही जीवन में आगे बढ़ सकते हैं।
कार्यक्रम में धनी लाल, कमल लाल, मोर सिंह, विजयलक्ष्मी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन छात्र विकास चन्द्र ने विदाई सेर शायरियों के साथ किया है। शिक्षक सतीश राणा ने ग़ज़ल व योगेश उनियाल के साथ ज्योति गुसाईं, प्रीति बिष्ट व उत्तमा देवी ने आयी पंचमी मौउ की गढ़वाली गीत गा कर विदाई समारोह में सभी के आंखें नम हो गयी।