तकनीकी विभाग होने के नाम पर मनमानी कर रहा विद्युत विभाग रुद्रप्रयाग।
शाम 5 बजे से सुबह 10 बजे तक विद्युत सप्लाई में कोई दिक्कत नही जैसे ही कार्यालय खुलने का समय होता वेसे ही विद्युत विभाग आंख मिचौली करने में मशगूल।
राजनीति सिर्फ नेता बनने तक सीमित जनता के मुद्दे उठाने में होता है कष्ट।
उस खेल में मजा ही क्या जिसमें आंख मिचौली न हो के सिद्धांत पर चल रहा विद्युत वितरण उप खण्ड जखोली।
पूर्व में खबरें लगातार प्रकाशित करने के बाद भी नही रेंग रही विभाग के कानों में जूं कारण मठाधीशी ओर सवाल पूछने पर लाइन फॉल्ट की बात कहकर कर्तव्यों की इतिश्री करने के कारण जिन लोगों की आय अर्जन का साधन विद्युत से चलतें हैं उन्हें अपनी आजीविका के लाले पड़ने की खबर चले तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नही होगी।
इस समस्या का मूल क्या है इसको विभाग कभी नही बताएगा क्योंकि कारण भी स्वयं है विभाग तकनीकी जानकारों की भर्तियां करेगा नही ओर ठेकेदार के माध्यम से विद्युत व्यवस्था को बहाल रखने को कसरत करेगा जो कि जबाबदेही के नाम पर कोई जबाब देने के लिए बाध्य नही है। क्योंकि वह विभाग के प्रति जबाबदेह है न कि जनता के प्रति।
विद्युत विभाग रुद्रप्रयाग कब इस समस्या का समाधान करता है यह तपती गर्मी में आसमान की तरफ आस लगाए किसान की तरह आशा है।
अब कुछ दिन बाद भगवान श्री केदारनाथ जी के कपाट खुलने वाले हैं तो विद्युत वितरण पर असर पड़ेगा ही जो सही भी है कि देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को कोई समस्या न हो ये बात सब मानते हैं कि मेहमानों को कोई समस्या यहां नही होनी चाहिए।