भाजपा जिला प्रभारी ऋषि कण्डवाल बूथ सशक्तिकरण के निमित्त कार्यकर्ताओं की ली बैठक

भाजपा जिला प्रभारी ऋषि कण्डवाल बूथ सशक्तिकरण के निमित्त कार्यकर्ताओं की ली बैठक। 30 मार्च तक समस्त बूथो का गठन सहित पन्ना प्रमुखों की नियुक्ति के दिय
खबर शेयर करें:

 रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।

भाजपा जिला प्रभारी ऋषि कण्डवाल बूथ सशक्तिकरण के निमित्त कार्यकर्ताओं की ली बैठक।

30 मार्च तक समस्त बूथो का गठन सहित पन्ना प्रमुखों की नियुक्ति के दिये आदेश।

आज भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय रुद्रप्रयाग में  जिला प्रभारी ऋषि कंडवाल ने बूथ सशक्तिकरण अभियान के निमित्त कार्यकर्ताओं की बैठक ली। जिसमें उन्होंने कार्यकर्ताओं से तत्परता से बूथ गठन के निर्देश  देते हुए कहा कि 30 मार्च तक सभी बूथों का गठन एवं पन्ना प्रमुखों की नियुक्ति की जानी है जिसमें सभी अल्पकालीन विस्तारक, शक्ति केंद्र प्रभारी एव  शक्ति केंद्र संयोजक बूथों मे  प्रवास करेंगेl और उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता सक्रिय रूप से इस अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष महावीर सिंह पवार ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि संगठन सर्वोपरि है इस मंत्र के साथ सभी  कार्यकर्ता बूथ शसक्तीकरण अभियान मैं अपना योगदान देते हुए पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे l  जिससे आगे स्थानीय निकाय, पंचायतों एवं लोकसभा चुनाव में पार्टी भारी बहुमत से फतह हासिल  करेगी।

बैठक में बूथ सशक्तिकरण जिला टोली के सह संयोजक विक्रम, कणडारी, सुमन जमलोकी ने अब तक किए गए कार्यों से अवगत कराया।

 इस दौरान मंडल प्रभारी अरुण चमोली, त्रिलोक सिंह रावत, सुरेंद जोशी, अंजना रावत, ओमप्रकाश बहुगुणा, विजय लक्ष्मी पंवार, जिला कार्यालय मंत्री सुनील नौटियाल, जिला मंत्री मातबर सिंह बिष्ट, जिला मीडिया प्रभारी सतेंद्र वर्तवाल, मंडल अध्यक्ष पार्वती गोस्वामी, शशी नेगी, बीना राणा, सुरेंद्र बिष्ट, अनिल कोठियाल सहित समस्त मंडल अध्यक्ष एवं मंडल महामंत्री,  बूथ सशक्तिकरण मण्डल टोली, सहित सभी अपेक्षित पदाधिकारी उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री भारत भूषण भट्ट ने किया।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->