उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा भर्ती परीक्षाओं में नकल करने वाले अभ्यर्थियों की सूची सार्वजनिक।
उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षा नकल के चलते विवादों में रही और आयोग की प्रतिष्ठा पर भी इस नकल के रोग ने ठेस पहुंचाई।
भर्ती परीक्षा पेपर लीक प्रकरण ने पूरे उत्तराखण्ड के आमजनमानस को झकझोर कर रख दिया था जिसमें सभी चाहते थे कि नकल के आरोपियों के नाम सार्वजनिक हों ओर आज उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षा में नकल करने वाले अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा जारी लिस्ट में राजस्व उपनिरीक्षक ( पटवारी/लेखपाल) भर्ती परीक्षा 2022 व सयुंक्त कनिष्ठ अभियंता भर्ती परीक्षा 2021 जिसमें कुल 56 नकलचियों की सूची सार्वजनिक कर दी है। यह आदेश आयोग के परीक्षा नियंत्रक डॉ प्रशांत द्वारा जारी आदेश के अनुसार सूचीबद्ध अभ्यर्थियों के द्वारा अनुचित तरीके से परीक्षा में सम्मिलित होने जिसकी पुष्टि पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के पत्र संख्या वाचक/एसएसपी-51/2023 दिनांक 9 को आधार बनाया है।




