रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो
रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रमों के साथ बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया वार्षिकोत्सव।
रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिह चौधरी व जिलापंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने दीपप्रज्वलित कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ।
जखोली । स्वर्गीय चैन सिंह रावत सरस्वती बाल विद्या मंदिर अमकोटी का वार्षिकोत्सव रविवार को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मौह दिया ।
समारोह में विद्यालय परिवार की ओर से शिक्षा व समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को विधायक भरत सिंह चौधरी ने सम्मानित किया ।
रविवार को विधायक भरत सिंह चौधरी व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक भरत सिंह चौधरी ने कारगिल युद्ध के दौरान अपना अदम्य साहस दिखाने वाले पूर्व सैनिकों मोर सिंह नेगी व करम सिंह रावत के साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार प्राप्त नागेन्द्र इंका बजीरा के शिक्षक बीरेंद्र सिंह राणा, समाज सेवा के क्षेत्र में भाजपा जखोली मण्डल अध्यक्ष व प्रधान धनकुराली धूम सिंह राणा, प्रधान उच्छना सोहन सिंह राणा व मेधावी छात्र को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया । विधायक चौधरी ने शिक्षकों व अभिभावकों से अपने नौनिहालों का भविष्य बेहतर बनाने में सहयोग करने की अपील की।
कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं ने सरस्वती वंदना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गढ़वाली व कुमाउनी गीतों की मन मोहक प्रस्तुति दी। प्रधानाचार्य राजेन्द्र सिंह सजवाण ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय की वार्षिक प्रगति आख्या प्रस्तुत की।
इस मौके पर डा.गुलाब सिंह राणा, किशन सिंह नेगी, धर्मपाल रावत आदि मौजूद रहे।